उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में विपक्षी दलों के साथ-साथ सत्तारूढ़ दल ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सत्तारूढ़ दल लगातार लोगों को बीते पांच सालों में किये गए अपने काम को गिनाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रोजगार को लेकर फेसबुक पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि आज प्रदेश के नौजवानों को नौकरी मिल रही है। अपनी इस पोस्ट के कारण सीएम योगी लोगों के निशाने पर आ गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “आज प्रदेश के नौजवानों को नौकरी मिल रही है। पहले ये नौकरियां एक परिवार के पास गिरवी रख दी जाती थीं।” सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने भी जमकर चुटकी ली। कर्ण वीर सिंह गौड़ नाम के यूजर ने सीएम योगी आदित्यनाथ की पोस्ट पर तंज कसते हुए लिखा, “बिल्कुल सर मैं तो कानपुर जोन का डीजीपी हूं।”

ऋतिक भाभोर नाम के यूजर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “आपकी जांबाज सेवा का असर इधर दक्षिण राजस्थान तक पहुंचा है। मैं जिला कलेक्टर हूं और मेरी पत्नी तहसीलदार।” ठाकुर ऐश्वर्य प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “इसीलिए मैं घर में छुपकर बैठा हूं, कहीं पकड़कर लेखपाल न बना दो।”

अंकुर नाम के यूजर ने सीएम योगी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बाबा जी, टीईटी की परीक्षा तो आपसे कराई नहीं गई।” बता दें कि इससे जुड़ा स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। सूर्य प्रताप सिंह ने स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए हंसने वाले इमोजी के जरिए रिएक्शन दिया।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के अलावा पत्रकार संजय शर्मा ने भी स्क्रीनशॉट साझा किया और चुटकी लेते हुए लिखा, “योगी जी की नौकरियों का प्रमाण।” बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पोस्ट पर कई यूजर ने समर्थन भी किया। हरिकेशन नाम के यूजर ने लिखा, “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे यूपी में, हम सब मिलकर भगवा लहराएंगे। जय हो योगी आदित्यनाथ की।”