हिंदी सिनेमा के बड़े बड़े सितारों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) फिल्मों में अब तक लगभग दस हजार गाने कोरियोग्राफ कर चुके हैं। कोरियोग्राफर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) का विवादों से पुराना नाता है। गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आए हैं।
कोरियोग्राफर को लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर पुलिस ने जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाया है। 31 अक्टूबर को गोमतीनगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर में गणेश आचार्य का भी दर्ज किया गया है। दरअसल, पीड़ित ने 31 अक्टूबर को ‘देहाती डिस्को’ फिल्म के प्रोड्यूसर कमल किशोर (Kamal Kishor) के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी इस शिकायत में उन्होंने गणेश आचार्य का भी नाम लिखा था।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट की मानें तो, पीड़ित की ओर से गणेश आचार्य का नाम लिखे होने के बावजूद भी पुलिस ने एफआईआर में उनका नाम दर्ज नहीं किया था। पुलिस ने बाद में गणेश आचार्य को नामजद किया है। दरअसल यह मामला ‘देहाती डिस्को’ की शूटिंग के दौरान का है। 30 अक्टूबर को मानकनगर के रहने वाले मधुसूदन राव ने गोमतीनगर एल्डिको निवासी फिल्म प्रड्यूसर कमल किशोर के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान कैटरिंग का पूरा काम किया था। इस दौरान उनका 7.37 लाख रुपये का भुगतान बना था, जो कि फिल्म प्रड्यूसर कमल किशोर ने नहीं किया था। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि रुपये वापस मांगने पर कमल किशोर ने पीड़ित को धमकाया भी था।
गणेश आचार्य पर लगे ये आरोप
पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि इस फिल्म के लिए कोरियोग्राफर ने ही उन्हें कैटरिंग का काम दिलाया था। काम पूरा होने के बाद उनको पेमेंट नहीं किया गया। पीड़ित का आरोप था कि भुगतान न होने पर गणेश आचार्य और फिल्म प्रड्यूसर कमल किशोर ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था। पीड़ित शख्स के मुताबिक, गणेश आचार्य और कमल किशोर ने मिलकर उनके पैसे हड़प लिए।
एडीसीपी ने मामले की जांच का दिया आश्वासन
इस पूरे मामले पर एडीसीपी ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर को नामजद किया गया था, जबकि गणेश आचार्य का नाम गलती से नहीं दर्ज किया गया था। विवेचना की शुरुआत में 5 नवंबर को केस में गणेश आचार्य का नाम भी जोड़ दिया गया। एडीसीपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।