सेलिब्रिटी आम लोगों की तरह ही होते हैं: अमिताभ बच्चन
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनके जैसी मशहूर हस्तियां कोई विशेष इंसान नहीं होतीं और न ही उनकी जरूरतें विशेष होती हैं बल्कि वे भी एक आम आदमी की तरह ही सामान्य जिंदगी जीते हैं। हाल ही में रियलिटी शो ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ :केबीसी: में एक महिला प्रतिभागी से 71 वर्षीय अमिताभ […]

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनके जैसी मशहूर हस्तियां कोई विशेष इंसान नहीं होतीं और न ही उनकी जरूरतें विशेष होती हैं बल्कि वे भी एक आम आदमी की तरह ही सामान्य जिंदगी जीते हैं।
हाल ही में रियलिटी शो ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ :केबीसी: में एक महिला प्रतिभागी से 71 वर्षीय अमिताभ का आमना सामना हुआ। मशहूर हस्तियों को बेहद खास समझने वाली यह महिला सोचती थी कि सेलिब्रिटी आम इंसान के रोजमर्रा के काम भला कैसे कर पाते होंगे।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है ‘‘आज शाम को केबीसी के सेट पर एक प्रतिभागी से इस बारे में मामूली नोंकझोंक हो गई। उनका मानना था कि मशहूर हस्तियां आम लोगों की तरह कैसे रह सकती हैं, कैसे किराना की दुकान पर जाकर वे रोजमर्रा का सामान ला सकती हैं ? उनका मानना था कि सेलिब्रिटी विशेष जरूरतों और गुणों वाले अलग तरह के इंसान होते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, मेरा जवाब है कि ऐसे लोग आम इंसान ही होते हैं और उनकी भी आम जरूरतें और इच्छाएं होती हैं।’’
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App