हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। अब एक्ट्रेस को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल उनके खिलाफ हरियाणा के पलवल में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। मामले में उनके भाई व मां का नाम भी शामिल है।
यह केस सपना चौधरी की भाभी ने दर्ज करवाया है। आरोप है कि दहेज में क्रेटा कार की मांग की गई साथ ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया गया है। इसी के साथ सपना के भाई पर गंभीर आरोप लगे हैं। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन शिकायत दर्ज होने के एक हफ्ता बीत जाने के बावजूद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
दहेज में क्रेटा कार मांगने आरोप
दरअसल पलवल निवासी सपना चौधरी की भाभी ने एक हफ्ते पहले महिला थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने शिकायत में कहा कि साल 2018 में उनकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उनके साथ मारपीट की गई।
उनकी एक बेटी हुई जिसके बाद सपना के परिवार ने क्रेटा गाड़ी की मांग की। उनके पिता ने नकद व 42 तोला सोना चांदी कपड़े दिए, लेकिन फिर भी उसके ससुराल वालों की दहेज की मांग बढ़ती जा रही थी। 2020 में 26 मई को उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। करीब 6 महीने पहले वह अपने पिता के घर पलवल आ गई जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने अभी तक नहीं किया किसी को गिरफ्तार
सपना चौधरी, उनकी मां और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सपना चौधरी, करण, नीलम के खिलाफ धारा 498ए, 377, 406, 323, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को 2 फरवरी को डीएसपी सतेन्द्र कुमार ने जांच में शामिल होने के लिए महिला थाना बुलाया था। पुलिस ने मामले के हर पहलू पर पूछताछ की है।