Box office: अक्षय कुमार ने सलमान खान को पछाड़ कर रचा इतिहास, एक साल में 700 करोड़ का बिजनेस
Box office, Akshay Kumar: मिशन मंगल, हाउसफुल, केसरी और गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर मिलकर 700 करोड़ रुपए जुटा लिए। अभी तक एन्युअल क्लब 500 करोड़ रुपए का था।

Box office: अक्षय कुमार ने साल 2019 में एक के बाद एक 4 सुपरहिट फिल्में दीं। लगातार काम करने का अक्षय को फल मिला और अक्षय की चार फिल्मों ने मिलकर कमा डाले 700 करोड़ रुपए। जी हां, मिशन मंगल, हाउसफुल, केसरी और गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर मिलकर 700 करोड़ रुपए जुटा लिए। अभी तक एन्युअल क्लब 500 करोड़ रुपए का था। साल 2015 में सलमान खान (Salman Khan) ने साल भर में 500 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।
सलमान की बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) और प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo ) ने 320.34 करोड़ और 210.16 करोड़ रुपए कमाए थे। दोनों फिल्मों की कमाई को मिला कर सलमान नेकमा डाले थे 530.50 करोड़ रुपए।
इसके बाद रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) की फिल्म पद्मावत (Padmaavat ) और सिंबा (Simmba) ने भी 302.15 करोड़ और 240.31 करोड़ रुपए कमाए थे। दोनों फिल्मों का टोटल मिला कर बना था- 542.46 करोड़ रुपए। वहीं अक्षय कुमार की साल 2019 की 4 रिलीज फिल्मों ने 500 करोड़ क्लब को ब्रेक करते हुए 700 करोड़ का एन्युअल क्लब बना डाला।
बता दें, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी ने कमाए थे 151.76 करोड़ रुपए के करीब (Kesari)। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल की फिल्म हाउसफुल 4 ने कमाए थे 160 करोड़ रुपए के करीब (Housefull 4)।
विद्या बालन तापसी पन्नू और अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ ने कमाए थे 189.55 करोड़ रुपए के करीब (Mission Mangal) वहीं अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ,कियारा आडवाणी और करीना कपूर की फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में जमी हुई है और धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म GoodNewwz 160 करोड़ रुपए से 200 करोड़ रुपए तक की कमाई कर चुकी है।
अक्षय की गुड न्यूज की बात करें तो फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। 27 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म गुड न्यूज को देखने के लिए वीकडेज में भी लोग सिनेमाघरों में आ रहे हैं। थिएटर्स फैंस से भरे पड़े हैं। वीक डेज में भी एडवांस बुकिंग कराई जा रही हैं।