उमर अब्दुल्ला के 6 साल पुराने ट्वीट को शेयर करते हुए अशोक पंडित ने कसा तंज, बोले- ‘क्या अब हम इसे डिलीट कर सकते हैं?’
बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्वीट कर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) पर तंज कसा है। अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा...

बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अशोक पंडित बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बार अशोक पंडित ने ट्वीट कर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) पर निशाना साधा है। अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, ‘आपके अनुरोध के अनुसार हमने आपका यह ट्वीट सहज कर रख लिया था। क्या अब हम इसे डिलीट कर सकते हैं उमर जी। ?’
दरअसल अशोक पंडित ने उमर अब्दुल्ला का 6 साल पुराना ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा था। इस ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने लिखा था, ‘मेरे शब्दों को चिह्नित कर लें और इस ट्वीट को संभाल कर रख लें। कोई भी प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा नहीं समाप्त कर सकता है, और न ही वह अनुच्छेद 370 हटवा सकता है।’
We had saved this tweet of yours as per your request .
Can We delete it now Omar ji. ? https://t.co/KLtkJ1NYae— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 13, 2020
इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘उमर अब्दुल्ला ने काश्मीर में आतंक फैलाया, काश्मीरी पंडितों का नरसंहार करवाया तथा इसके कारण न जाने कितने भारतीय जवान शहीद हो गए। काश्मीर को जन्नत से जहन्नुम बना दिया। ये मोदी सरकार है #धारा370 हट गई और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ उमर अब्दुल्ला को भी अब Harvard मे admission ले लेनी चाहिए।’ ऐसा पहली बार नही है कि अशोक पंडित अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में आए हों इससे पहले फिल्ममेकर का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा था।
अशोक पंडित ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा था कि, ”महिलाओं के खिलाफ हिंसा से लड़ने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक को समाप्त कर दिया, जिसका आपने और आपकी पार्टी ने विरोध किया था। इसे ही पाखंड कहाजाता है। कभी कभी हैरानी होती है उन लोगों पर जिनको इस शख्स में प्रधानमंत्री दिखता है।’