कोरोना वायरस से जंग में बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप मदद के लिए सामने आए हैं। अनुराग कश्यप ने COVID 19 की जांच के लिए टेस्ट किट्स दान करने का अहम कदम उठाया है। इसके लिए अनुराग 2013 में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए जीत में मिली फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड ट्रॉफी बेच रहे हैं।
अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। अनुराग ने ट्वीट कर लिखा, ‘सबसे अधिक बोली लगाने वाले को गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के लिए 2013 में मिली फ़िल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड ट्रॉफी मिलेगी।’ बता दें कि अनुराग ने यह कदम स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की पहल पर उठाया है। कुणाल ने लोगों से अपील की है कि अपनी सबसे प्यारी चीज की नीलामी करके कोरोना वायरस से जंग के लिए सहयोग दें।
Highest bidder gets the original trophy for the Filmfare critics award best
film 2013 . “Gangs of Wasseypur”… https://t.co/BtXrUQAJ7C
— Anurag Kashyap
(@anuragkashyap72) May 20,
2020
कुणाल कामरा ने ट्वीट करके लोगों से सहयोग करने की अपील की है। कुणाल ने अपने ट्वीट के साथ ही डोनेशन के लिए लिंक भी शेयर किया है। इस अभियान के तहत जुटाई गयी रकम एनजीओ मिलाप फाउंडेशन के खाते से सीधे माईलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस को दी जाएगी, जिसकी मदद से कोविड19 टेस्टिंग किट्स अस्पतालों और लैब्स को दान दी जाएगी। कुणाल कामरा के इस अपील का असर होता हुआ दिख रहा है और बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस से जंग में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
अनुराग कश्यप के अलावा जावेद अख़्तर, वरुण ग्रोवर और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ फेम मानवी गगरू ने भी अपनी पसंदीदा चीजों की बोली लगाने का एलान किया है। जावेद अख्तर ने अपनी फेवरिट किताबों में से एक इन अदर वर्ड्स की साइन की हुई कॉपी की नीलामी करने का फैसला किया वहीं एक्ट्रेस मानवी गगरू ने एक ड्रेस की बिडिंग करने का फैसला किया जिसे शालिनी डोकानिया ने डिज़ाइन किया है। वरुण ग्रोवर ने फिल्म के लिए मिली ट्रॉफी ऑक्शन के लिए दी है।