बॉलीवुड फिल्मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं। बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में देने वाले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने फिल्म ‘देव डी’ में साथ काम करने वाले एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) के साथ अपने अनुभव पर खुलकर बातचीत की।
अनुराग कश्यप ने कहा, ‘मेरे पास उनके साथ काम करने की अच्छी यादें नहीं हैं। उन्होंने फिल्म ‘देव डी’ का प्रमोशन नहीं किया इसके साथ ही फिल्म के प्रमोशन में जहां अभय की जरूरत होती थी वह वहां नहीं दिखते थे। उन्होंने फिल्म और क्रू का भी काफी अपमान किया था। शायद उस वक्त वह भावनात्मक और व्यक्तिगत रूप से परेशान थे। उन्हें लगता था कि मैंने उन्हें धोखा दिया है। हालांकि उन्होंने कभी मुझसे इस बारे में बात नही की।’
अनुराग कश्यप ने आगे कहा, ‘उनके साथ काम करना बहुत मुश्किल था। जब हम साथ फिल्म कर रहे थे, तब अभय कन्फ्यूज रहते थे। वह आर्टिस्टिक फिल्में करना चाहते थे लेकिन मेनस्ट्रीम फायदे भी चाहते थे। वह फाइव स्टार होटल में रूकते थे जबकि फिल्म का बजट कम होने से पूरी क्रू टीम पहाड़गंज में रुकती थी। यह भी एक कारण है कि उनके साथ काम करने वाले अधिकतर डायरेक्टर्स उनसे दूर हो गए। हालांकि, वह शानदार एक्टर हैं और वह इंडस्ट्री में और भी बहुत कुछ डिजर्व करते हैं।’
बता दें कि अभय देओल ने इंडस्ट्री के उन तमाम स्टार्स पर निशाना साधा है, जो फेयरनेस क्रीम को बढ़ावा देते हैं। अभय देओल ने इन स्टार्स से कहा है कि विदेश में चल रहे आंदोलन को सपोर्ट करने से पहले अपने देश में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए रंगभेद के खिलाफ हर कोई बोल रहा है, लेकिन आप फेयरनेस क्रीम का समर्थन देना कब बंद करेंगे।