इंप्रेसिव है शाहरुख खान की रईस का नया डायलॉग, दिन और रात तो लोगों के होते हैं, शेरों का तो…
फिल्म रईस की रिलीज के एक हफते पहले फिल्म के मेकर्स ने रईस के डायलॉग का प्रोमो रिलीज किया है। रईस के डायलॉग काफी असरदार हैं।

फिल्म रईस की रिलीज के एक हफते पहले फिल्म के मेकर्स ने रईस के डायलॉग का प्रोमो रिलीज किया है। रईस के डायलॉग काफी असरदार हैं। रईस का यह छोटा सा टीजर देखे तो भले ही कोई डायलॉग शाहरूख खान ने बोला या फिर नवाजुद्दीन सिद्दकी ने बोला हो दोनों ही काफी पावरफुल लग रहे हैं। जैसाकि सभी को मालूम है कि फिल्म में शाहरूख रईस आलम का किरदार निभा रहे हैं जोकि 80 के दशक में गुजरात में बहुत बड़ा करोबारी था। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दकी पुलिस वाले के रोल में है जिसका नाम अम्बालाल मजूमदार है। मजूमदार की नजर रईस के हर बुरे काम पर है और वह यही सपना देखता है कि रईस को जेल की सलाखों के पीछे किस तरह पहुंचाए।
फिल्म के इस नए प्रोमो दोनों के बीच जुबानी जंग दिखाई गई है। जिसमें मजूमदार रईस से कहता है कि तेरे दिन अच्छे चल रहे हैं और रईस जवाब देता है दिन और रात तो लोगों के होते हैं मजूमदार साहब… शेरों का तो जमाना होता है।
नवाजुद्दीन सिद्दकी के फैन्स को निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके लिए फैन्स के लिए एक डायलॉग है। यह फिल्म पुलिस स्टेशन का जहां मजूमदार रईस को कहता है कि थाने की चाय… पीने की आदत डाल ले। फिल्म में ऐसे कई डायलॉग है जो लोगों का मनोरंजन करेंगे। वहीं अपनी फिल्म के डायलॉग का इस्तेमाल शाहरूख खान ने टीम इंडिया को बधाई देने के लिए भी किया
देखिए फिल्म का नया प्रोमो
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।