बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- सांप्रदायिकता-जातिवाद के चलते ज़िंदा रही कांग्रेस; देखें- लोग करने लगे कैसे कमेंट
राहुल गांधी के तमिलनाडु में दिए गए एक बयान पर बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भड़क गए और उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फूट डालो नीति से...

तमिलनाडु में इस साल अप्रैल और मई के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वो अपनी यात्रा के पहले दिन कोयंबटूर पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि उन्हें तमिलनाडु की संस्कृति, तमिल भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है।
राहुल गांधी का कहना था कि प्रधानमंत्री की यह सोच है कि तमिल लोग, उनकी संस्कृति और भाषा को बीजेपी के विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए। उनके इस बयान पर बॉलीवुड के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भड़क गए और उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। विवेक अग्निहोत्री ने कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई राहुल गांधी की तस्वीर लगी एक खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस केवल कुछ कारकों जैसे सांप्रदायिकता, जातिवाद, क्षेत्रवाद के चलते जिंदा रही है। एक शब्द में कहें तो- विभाजन नीति के कारण।’
उनके इस ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी मिल रही है। रुक्मणि वर्मा ने लिखा, ‘कांग्रेस आज भी ब्रिटिश राज का नियम मानती है, बांटों और राज करो की नीति।’ बाबुली पात्रा नाम के यूजर लिखते हैं, ‘कल की घटना के बाद और कांग्रेस का रिएक्शन देखने के बाद लगता है कि हम कितना पुण्य का काम किए थे, मोदीजी को वोट देकर, नहीं तो ये लोग मेरे हिंदुस्तान का अस्तित्व ही मिटा देते।’
Congress has survived only on few tactics like communalism, casteism, regionalism. In one word – DIVIDEISM. https://t.co/arJKkizG8q
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 24, 2021
राघवेंद्र ने लिखा, ‘तमिलनाडु में इन नाउम्मीद राजनीतिज्ञों का खूब मनोरंजन किया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रवाद का समर्थन किया है, मैं इसकी सराहना करता हूं।’ निलॉय बनर्जी ने विवेक अग्निहोत्री को जवाब देते हुए उनसे पूछा, ‘तो मतलब हर चीज़ यूपी वालों का पेटेंट है क्या राजनीति में?’
अभय सिंह ने लिखा, ‘अब देश की अधिकतर जनता जान चुकी है कि वो किस समुदाय और धर्म से ताल्लुक रखते हैं। कांग्रेस से एक ही तरीका, विभाजन करो और राज करो, और इसी नीति से उन्होंने 70 सालों तक राज किया है।’ शशांक नाम के यूज़र ने लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी मुगलों की आजादी के बाद प्रतिनिधत्व करती है। अतः फुट डालो और राज करो, कांग्रेस के डीएनए में है।’ एक और यूज़र ने लिखा, ‘विकास नाम का शब्द कांग्रेस की डिक्शनरी में ही नहीं है।’