Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को तमाम लोगों का सहयोग मिल रहा है। बॉलीवुड के कई सितारे भी इस यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं। यात्रा के 82 दिन पूरे हो चुके हैं और 83वें दिन बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी इस यात्रा में शामिल हो गई हैं। स्वरा भास्कर ने मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में राहुल गांधी के साथ इस यात्रा को ज्वाइन किया है। इस यात्रा में राहुल गांधी और उनके काफिले के साथ चलते हुए स्वरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पहले की थी तारीफ, अब शामिल हो गईं स्वरा
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने कई दिनों पहले इस यात्रा की तारीफ करते हुए समर्थन किया था। हालांकि इसके लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी। जो केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तलंगाना से गुजरते हुए महाराष्ट्र के बाद इस वक्त मध्य प्रदेश से गुजर रही है। इसके बाद राजस्थान फिर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा और पंजाब से होते हुए जम्मू कश्मीर जाकर खत्म होगी।
बता दें कि इस यात्रा में अब तक सुशांत सिंह (Sushant Singh),अमोल पालेकर (Amol Palekar), रिया सेन(Riya Sen), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt),रश्मि देसाई (Rashmi Desai), आकांक्षा पुरी (Akansha Puri) ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अब स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी इसमें शामिल हो चुकी हैं। आज राहुल गांधी की ये पद यात्रा मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक दिन के ब्रेक के बाद फिर से आगे बढ़ी है।
फिल्मी सितारों के यात्रा में शामिल होने पर भाजपा का तंज
फिल्मी सितारों के इस यात्रा में शामिल होने को लेकर भाजपा ने तंज कसा था। भाजपा नेता ने कहा था कि फिल्मी सितारे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं, उस हिसाब से लगता है कि इस काम के लिए उन्हें पैसे दिए जा रहे हैं। इसपर पूजा भट्टने करारा जवाब दिया था।
पूजा भट्ट का करारा जवाब
भाजपा नेता की इस बात पर पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए करारा जवाब दिया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “निश्चित तौर पर वो लोग ऐसा सोचने के हकदार हैं और अपनी राय रखने के लिए उन्हें सम्मान भी मिलना चाहिए…लेकिन इससे पहले कि मैं दूसरे लोगों के हिसाब से रह सकूं, मुझे खुद के हिसाब से पहले रहना होगा। और, एक चीज जो बहुमत के नियम को बिल्कुल नहीं मानती, वो है किसी इंसान का विवेक।”