‘वीरगति’ एक्ट्रेस पूजा डडवाल में कोरोना के लक्षण, सलमान खान से लगाई मदद की गुहार
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'वीरगति' की एक्ट्रेस पूजा डडवाल (Pooja Dadwal) की तबियत हर दिन बिगड़ती जा रही है और उनमें जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे कोरोना वायरस से उनके संक्रमित होने के संकेत देते हैं।

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘वीरगति’ की एक्ट्रेस पूजा डडवाल (Pooja Dadwal) मुसीबत में हैं। पूजा एक हफ्ते से सर्दी-खांसी, सांस लेने में प्रॉब्लम, बदन दर्द, गले में दर्द, फीवर, कमजोरी और कुछ भी खाने से स्वाद न मिलने की तकलीफ से जूझ रही हैं। पूजा की तबियत हर दिन ज्यादा बिगड़ती जा रही है और उनमें जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे कोरोना वायरस से उनके संक्रमित होने के संकेत दे रहे हैं।
एनबीटी को दिए इंटरव्यू के दौरान पूजा ने पैसे की कमी के कारण होने वाली दिक्कतों पर बातचीत की है। पूजा ने कहा, ‘पिछले कई दिनों से मुझे बुखार है। गोवा में मौसम ठंडा है, लगता है कि मौसम बदलने से मेरी तबियत खराब हुई है। मेरी तबियत हर दिन बिगड़ती जा रही है। सबसे पहले मुझे खांसी की तकलीफ हुई और बाद में फीवर आ गया।’
पूजा ने आगे बताया, ‘मुझे कोरोना होने का डर है, लेकिन मेरे पास कोरोना टेस्ट कराने को पैसे नहीं हैं। किसी से उधार लेकर मैं अपना इलाज नहीं करवा सकती हूं। अब तो दोस्त भी मदद करने से इनकार कर रहे हैं, घर की माली हालत बहुत ज्यादा खराब है। मैं पहले भी सलमान खान से मदद मांग चुकी हूं और उन्होंने मुंबई में मेरा 6 से 8 महीने तक इलाज करवाया था और बाद में गोवा में भी मेरे खाने-रहने की व्यवस्था की थी।’
एक्ट्रेस ने कहा कि , ‘आज एक बार से मैं मुसीबत में हूं, एक बार फिर से मुझे सलमान खान ही याद आ रही है। मुझे बार-बार सलमान से मदद मांगना अच्छा नहीं लगता, लेकिन सलमान के अलावा कोई और मदद भी नहीं करता है। आज फिर मैं मुसीबत में हूं और केवल सलमान से ही मुझे मदद की उम्मीद है।’ बता दें कि साल 2018 में पूजा गंभीर रूप से टीबी की बीमारी से पीड़ित थीं, तब सलमान खान ने लगभग साल भर तक, उनके इलाज और खाने-पीने का पूरा खर्चा उठाया था।