बॉलीवुड की ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही किसी पहचान मोहताज नहीं हैं। वह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में नोरा ने खुलासा किया था।
उन्होंने बताया था कि कैसे एक बार उनके को-एक्टर ने उनके साथ मिसबिहेव किया था। इसके चलते दोनों के बीच काफी झगड़ा हो गया था। यहां तक कि नोरा ने अपने को-एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद एक्टर ने भी उनके बाल पकड़ लिए थे और दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी।
नोरा ने जड़ा था अपने को-एक्टर को थप्पड़
नवंबर 2022 में जब नोरा फतेही कपिल शर्मा शो में आई थीं तो उन्होंने अपने साथ हुए एक हादसे के बारे में बताया था। नोरा ने कहा था कि ‘हम एक फिल्म के लिए बांग्लादेश के जंगल में शूटिंग कर रहे थे जब मेरे को-एक्टर ने मेरे साथ मिसबिहेव करना शुरू कर दिया। इसके बाद मैंने अपने को-एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था। और फिर उसने थप्पड़ मुझे मारा। इसके बाद दोबारा मैंने भी थप्पड़ मारा। उसने मेरे बाल खींचे। तो बहुत बुरा वाला झगड़ा हो गया।’
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी नोरा
बता दें कि नोरा साल 2021 में का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर वाले मामले में सामने आया था। इस केस में नोरा सरकारी गवाह बन चुकी हैं। नोरा पर हाल ही में सुकेश ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस केस में जैकलीन फर्नांडिस व चाहत खन्ना,सहित कई एक्ट्रेस का नाम शामिल है। मामले में जांच एजेंसी एक्ट्रेस से पूछताछ कर चुकी हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस
नोरा फतेही नोरा ने जॉन अब्राहम को फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में ‘दिलबर दिलबर’ से पहचान मिली है। इसके बाद वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आईं। वहीं, नोरा जॉन की फिल्म ‘बाटला हाउस’ में ‘साकी साकी’ और , ‘स्त्री’ में ‘कमरिया’ पर भी अपने डांस का दम दिखा चुकी हैं। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह नोरा को आखिरी बार मलाइका अरोड़ा के रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के एक एपिसोड में देखा गया था। इसके अलावा वो सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भी दिखाई दी थीं। नोरा फिलहाल ‘द एंटरटेनर्स’ शो के लिए अपने टूर को लेकर चर्चा में हैं। वह अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा सहित तमाम सितारों के साथ विदेश यात्रा करेंगी।