भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गर्लफ्रेंड नताशा स्तानकोविक (Natasa Stankovic) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वो मां बनने वाली हैं। नताशा का ये पोस्ट कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इस बीच हार्दिक पांड्या की एक्स गर्लफ्रेंड एली अवराम (Elli AvrRam) ने अपनी एक फोटो शेयर कर सबको चौंका दिया।
एली अवराम की फोटो शेयर करने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि एली हार्दिक पांड्या के पिता बनने की खबर से खुश नही हैं और उन्होंने अपनी तस्वीर पोस्ट कर हार्दिक को ताना मारा है। बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू के दौरान एली ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एली अवराम ने इन खबरों को अफवाह बताया है।
एली ने कहा, ‘मुझे नहीं पता ये खबरें कहा से आती हैं लेकिन ये गलत हैं। मीडिया में चल रही इन खबरों पर मुझे हंसी आ रही है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही है कि ये खबर कहां से आई हैं। मुझे हार्दिक से कुछ कहना है तो मुझे सोशल मीडिया की जरूरत नहीं है मैं सीधे उन्हें मैसेज कर सकती हूं। मेरी शेयर की हुई तस्वीर का हार्दिक से कोई लेना देना नहीं है। मैं हार्दिक और नताशा के लिए बहुत खुश हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कमाना करती हूं।’
बता दें कि हार्दिक पांड्या और एली अवराम अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। दोनों कई विज्ञापनों में साथ नजर आ चुके हैं इसके अलावा कई पार्टियों में भी दोनों को एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। नताशा, बादशाह के सुपरहिट सॉन्ग ‘डीजे वाले बाबू’ में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा वो बिग बॉस का भी हिस्सा भी रह चुकी हैं। हार्दिक और नताशा दोनों ही लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसके बाद दोनों ने 1 जनवरी को करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली थी।