जाने माने अभिनेता विक्रम गोखले का लंबी बीमारी के बाद निधन (Actor Vikram Gokhale Death) हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। इसी बीच उनके निधन की अफवाह भी उड़ी थी लेकिन परिजनों से उनके निधन की खबर को गलत बताया था। अब जानकारी सामने आई है कि उनका निधन हो चुका है। विक्रम गोखले (Actor Vikram Gokhale) एक अनुभवी अभिनेता थे, अपने विचारों को खुल कर रखते थे।
घटिया सीरियल देखना बंद कर दो- विक्रम गोखले
विक्रम गोखले राजनीतिक विषयों, बॉलीवुड और अभिनेता-अभिनेत्रियों के प्रति खुलकर अपने विचार रखते थे। हालांकि एक बार गोखले ने काफी नाराज होकर कहा था कि घटिया सीरियल देखना बंद कर दो, इस फिल्म उद्योग से जुड़े तमाम लोगों ने उनके इस बयान का विरोध किया था और बताया कि आपने भी कुछ फ़िल्में की हैं। (Marathi Film Actor) मराठी फिल्म ‘वज़ीर’ में काम किया था, हालांकि उन्होंने खुद कहा कि फिल्म बेकार है।
कंगना के बयान का किया था समर्थन
विक्रम गोखले (Vikram Gokhale Actor) अपने बयानों को लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने देश की आजादी को विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि देश को आजादी भीख में मिली थी। सही मायने में देश 2014 में आजाद हुआ है। विक्रम गोखले ने इसका समर्थन करते हुए कहा था कि कंगना रनौत ने जो कहा है, मैं उससे सहमत हूं। हमें भीख में आजादी मिली है। यह दिया गया था। कई स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई और उस समय के बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। वे मूक दर्शक बने रहे।
सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) को लेकर जब देशभर में बवाल हुआ था तो विक्रम गोखले ने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जो लोग सवाल पूछ रहे हैं कि भारत ने कितने लोगों को मारा, उन्हें देशद्रोही कहना गलत है। नोटबंदी को लेकर विक्रम का कहना था कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। अक्षय कुमार द्वारा लिए गए पीएम मोदी के इंटरव्यू (Pm Modi Interview With Akshaya Kumar) को अराजनीतिक कहे जाने पर गोखले ने कहा था कि अगर यह राजनीतिक नहीं था तो इसे बार-बार क्यों दिखाया गया था।
बता दें कि विक्रम गोखले “अग्निपथ” (1990), ‘‘हम दिल दे चुके सनम” (1999), “भूल भुलैया” (2007), “नटसम्राट” (2015) और “मिशन मंगल” (2019) सहित कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय में छाप छोड़ी है। हाल ही में उनकी मराठी फिल्म “गोदावरी” थी।