‘मैं भूल गया था पानी साथ रखना, नही हुई हिम्मत…’, जब अपने ही घर में डर के मारे थर थर कांपे विक्की कौशल
भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के करियर की ये पहली हॉरर फिल्म है। लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि...

नेशनल अवॉर्ड विनर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं। बड़े पर्दे पर एक के बाद एक धमाकेदार फिल्म देकर विक्की कौशल ने करोड़ो फैंस बनाए हैं। जहां एक ओर देशभक्ति से लेकर रोमाटिंक फिल्मों में अभिनय कर विक्की ने छाप छोड़ने में कामयाबी पाई वहीं उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप (Bhoot part one the Haunted ship) में उनके अभिनय को भी काफी सराहा गया।
भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप विक्की कौशल के करियर की ये पहली हॉरर फिल्म है। लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि विक्की कौशल को हॉरर फिल्मों से बेहद डर लगता है। एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ‘मैं अक्सर रात को ही फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ता हूं और उसे पढ़कर सोता हूं ऐसे में मैं हमेशा पानी की बोतल अपने साथ रखता हूं। लेकिन जब मैंने पहली बार भूत फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ा उस वक्त मुझे इस बात का अंदाजा नही था कि ये एक हॉरर फिल्म है।’
विक्की कौशल ने बताया कि, ‘मैं रात को जब फिल्म की कहानी पढ़ रहा था उस दिन गलती से पानी की बोतल साथ रखना भूल गया। मैं कहानी पढ़ते-पढ़ते इतना डर गया था कि डर के मारे मेरी पानी की बोतल ले आने की हिम्मत नही हुई और उस रात मैं बिना पानी पिए सीधे सो गया था।’ विक्की ने आगे बताया शुरुआत में जब उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म को साइन किया तो फिर उन्हें लगा कि शायद ये कोई रोमांटिक फिल्म होगी लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा बिल्कुल नही था कि करण जौहर उनको लेकर एक हॉरर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म ‘भूत द हॉन्टेड शिप’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और मेहर विज अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। अभी कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म को अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया गया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।