सब कुछ नेपोटिज़्म से ही होता तो मैं 10 फिल्में कर चुका होता’, सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम घसीटने पर बोले सूरज पंचोली
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सं ही नेपोटिज्म को लेकर सूरज पंचोली का नाम घसीटा जा रहा है। अब इस पर सफाई देते हुए सूरज ने कहा...

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिज्म के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। वहीं इसे लेकर एक्टर सूरज पंचोली का नाम भी घसीटा जा रहा है। पिछले दिनों सूरज का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। क्योंकि सुशांत के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन और एक्टर की मौत के बाद सूरज को जमकर घेरा था। इसके बाद सूरज पंचोली को खुद सामने आकर बताना पड़ा था कि उनका सुशांत सिंह राजपूत या दिशा सालियन केस से कोई लेना- देना नहीं है।
हाल ही में इस मामले पर सूरज पंचोली ने बांम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘अगर यहां हर चीज़ नेपोटिज्म से ही होता तो मैं अपनी 10वीं फिल्म कर रहा होता। पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ है उसका नेपोटिज्म से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने छोटी सी उम्र में ही बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम शुरू किया था। सूरज के मुताबिक उन्होंने सबसे पहले 2010 में फिल्म गुजारिश में काम किया। फिर 2012 में एक था टाइगर में काम किया। यहीं मेरी मुलाकात सलमान खान से हुई। मेरी काबिलियत देख कर उन्होंने मुझसे वादा किया कि वह किसी फिल्म में मुझे कास्ट करेंगे। फिल्मों में काम करने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है।’
इसी इंटरव्यू में सूरज ने आगे कहा, ‘ऐसा बिलकुल नहीं है कि मैं बस गया और मुझे हीरो बना दिया गया। मैंने पहली बार साल 2013 में फिल्म ‘काई पो छे’ के लिए ऑडिशन दिया था और मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद मैंने फिर खुद पर काफी मेहनत की। मैंने 2015 में ‘हीरो’ के लिए ऑडिशन दिया। इतना ही नहीं मुझे अपनी आने वाली फिल्म ‘हवा सिंह’ के लिए भी ऑडिशन देना पड़ा था। मेरी मां इस समय 60 साल की हैं और पिछले 30 सालों से इस इंडस्ट्री में हैं। वह अभी भी फिल्मों के लिए ऑडिशन देती हैं। यह केवल सोच है कि स्टार किड्स को ऑडिशन नहीं देने पड़ते हैं।’
बता दें एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पांचोली फिल्मों से पहले आने से पहले ही चर्चा में आ गए थे। उनका नाम एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस से भी जोड़ा गया था। जिस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने दरियादिली दिखाते हुए उन्हें अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘हीरो’ से लांच किया था।