सलमान खान की इस बहन को जब नाबालिग समझ रेस्त्रां में जाने से रोका
सलमान खान की राखी बहन और बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा को रेस्तरां बार में प्रवेश करने से रोका गया जिसके बाद...

अगर आप किसी रेस्तरां बार में जाएं और वहां पर कोई आपसे एन्ट्री गेट पर ही आपका आईडी प्रूफ मांग ले तो ऐसी स्थिति काफी शर्मनाक होती है। बीते दिन ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा सलमान खान की राखी बहन और बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा को। दरअसल हुआ यूं कि सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता अपने करीबी दोस्तों के साथ रेस्तरां बार में गई थीं जहां उनके साथ ये घटना घटी।
स्पॉटबॉय में छपी खबर के अनुसार जैसे ही श्वेता रेस्तरां बार में प्रवेश करने वाली थीं वैसे ही वहां पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकते हुए उनसे आईडी प्रूफ दिखाने के लिए कहा क्योंकि उसके लिए इस बात पर विश्वास करना कठिन था कि श्वेता की उम्र 18 से ऊपर है। इस पूरे घटनाक्रम से श्वेता काफी ज्यादा चौंक गई थीं और लगभग 10 मिनट तक उन्होंने अपने बटुए में आईडी कार्ड को खंगाला और जब उन्होंने गार्ड को अपना आईडी कार्ड दिखाया तब जाकर उन्हें रेस्तरां बार में प्रवेश करने दिया गया।
श्वेता ने बाताया कि उन्हें शुरुआत में काफी असहज महसूस हुआ था लेकिन अंदर ही अंदर उन्हें इस बात की काफी खुशी भी हुई क्योंकि सभी लड़कियां अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं। मालूम हो कि पुलकित से शादी के वक्त श्वेता काफी हेल्दी थी। लेकिन बाद में पुलकित से अलग होने के बाद उन्होंने खुद पर काफी ध्यान दिया और कुछ ही महीनों में अपना वजन काफी कम कर लिया।
बता दें कि श्वेता के पिता सुनील रोहिरा और सलमान खान के बीच दोस्ता का काफी गहरा रिस्ता था। जिसके चलते सुनील के निधन के बाद सलमान ने उनके दोनों बच्चों श्वेता और सिद्धार्थ की जिम्मेदारी उठा ली और श्वेता को अपनी बहन बना लिया। श्वेता और सिद्धार्थ दोनों ही सलमान के परिवार के भी बेहद करीब हैं। साल 2014 में सलमान ने ही श्वेता की शादी पुलकित सम्राट से करवाई थी। हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और एक साल में ही उनका तलाक हो गया ।