‘डायरेक्टर ने फिल्म दी और कहा कमरे में चलो’, बॉलीवुड एक्टर ने बताया अपना कास्टिंग काउच अनुभव
बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना के बारे में बताते हुए कहा कि...

साल 2018 में #MeToo अभियान ने खलबली मचा दी थी। इस दौरान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी एकट्रेसज ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का अनुभव शेयर किया। अब बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना के बारे में खुलकर बातचीत की और कई बड़े खुलासे किए। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान राजीव खंडेलवाल से कास्टिंग काउच को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ ही पुरुषों को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है।
राजीव खंडेलवाल ने बताया, ‘जब उन्होंने बॉलीवुड में कोई फिल्म नही की थी तब इंडस्ट्री के एक टॉप डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म ऑफर की । डायरेक्टर ने फिल्म साइन करने के लिए मुझे ऑफिस में बुलाया उस दौरान बात नही बनी अगली मीटिंग में डायरेक्टर ने मुझे ऑफिस से कमरे में चलने को कहा और वहां अपनी फिल्म की कहानी सुनाने के बजाय पूछने लगा कि क्या मैं केवल एक गाने के दम पर पूरी फिल्म करना चाहूंगा। मैंने साफ किया कि मैं बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्म साईन नहीं करता।’
राजीव ने बताया कि इसके बाद उन्हें चीज़ें कुछ अजीब लगने लगी थीं जिसके चलते मुझे बताना पड़ा कि मैं Straight हूं और घर पर मेरी गर्लफ्रेंड मेरा इंतज़ार कर रही है। राजीव ने ये कहानी बताते हुए बताया मैं समझ सकता हूं कि
महिलाओं को कैसा लगता होगा जब उनके साथ कुछ ऐसा होता होगा। हालांकि इसके बाद उस निर्देशक ने मुझे धमकाया भी कि तुम टीवी में काम करने वाले नए लड़के हो और मुझे मना कर रहे हो? बाद में उसी निर्देशन ने मुझे दो फिल्में ऑफर कीं लेकिन मैंने मना कर दिया।
बता दें कि राजीव खंडेलवाल ने राजकुमार गुप्ता की फिल्म आमिर से अपना फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए राजीव को ढेरों तारीफें मिलीं और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं। हाल ही में राजीव खंडेलवाल की वेब
सीरिज मर्जी रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।