बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा(Richa Chadha) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा(Richa Chadha) अपने सेना के लिए करे गए ट्वीट को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। पहले भारतीय सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी(Upendra Dwivedi) के ट्वीट के जवाब में किया गया ट्वीट वायरल हुआ। वहीं, अब पाकिस्तान में बैन हो रहीं बॉलीवुड फिल्मों पर ऋचा चड्ढा(Richa Chadha) का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके चलते वह सभी के निशाने पर आ गई हैं। देश वासियों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी ऋचा की जमकर आलोचना कर रहे हैं। जहां अक्षय कुमार, अनुपम खेर सहित कई अभिनेताओं ने ऋचा को खरी खोटी सुनाई। वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे हैं।
प्रकाश राज ने किया एक्ट्रेस का सपोर्ट
बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज(Prakash Raj) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार… ये कहकर ऋचा चड्ढा, आपसे ज्यादा हमारे देश के लिए ज्यादा प्रासंगिक हैं।’ वहीं इससे पहले भी प्रकाश राज ने ऋचा के गलवान ट्वीट पर लिखा था कि ‘हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा। हम जानते हैं कि आपके कहने का क्या मतलब था।’
अनुपम खेर ने एक्ट्रेस को सुनाई खरी खोटी
एक्टर ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है। और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना….इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।’
स्मृति ईरानी ने कही यह बात
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है। और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना… इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।’
क्या था ऋचा का ट्वीट
दरअसल उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट कर कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर पुन: नियंत्रण के लिए सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है। इस पर ऋचा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘गलवान हाय कह रहा है।’ अभिनेत्री द्वारा किए गए इस ट्वीट पर लोग भड़क उठे थे और उन्हें लगातार ट्रोल भी कर रहे थे। इसके बाद ऋचा ने पूरे मामले पर माफी मांगी थी।