झुग्गियों में दौड़ रहा हूं और सांड़ पीछा कर रहा है- बॉलीवुड एक्टर ने पूछा इस सपने का मतलब, यूजर्स बोले- जैसे सलमान…
बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया। जिसके बाद लोग पूछने लगे क्या वो सलमान खान...

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके (KRK)उर्फ कमाल आर खान (Kamaal R Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने ट्वीट्स के जरिये सुर्खियों में बने रहते हैं। कई बार केआरके अपने ट्वीट्स के बाद ट्रोल होने लगते हैं, तो कई बार वो बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ से ट्विटर पर भिड़ जाते हैं। हाल ही में केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर कर लिखा, ‘कल रात मैंने एक सपना देखा कि मैं झुग्गियों में दौड़ रहा था और एक सांड़ मेरा पीछा कर रहा था। इसका क्या मतलब है।’ केआरके के इस ट्वीट पर लोगों ने उनसे मज़े लेते हुए इसे सलमान खान से जोड़ दिया।
Last night I saw a dream that I was running in the slums and a bull was chasing me.
What’s meaning of this?— KRK (@kamaalrkhan) July 13, 2020
एक यूज़र ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘तु्म्हारा क्या मतलब है कि सलमान खान तुम्हारा पीछा कर रहे थे।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने केआके से मज़े लेते हुए लिखा, ‘आपका समय नजदीक आ गया है ऐसा शास्त्रों में लिखा है।’ तो वहीं और एक अन्य यूज़र ने उनसे गोलमाल तरीके से चुटकी लेते हुए कहा, ‘शेयर मार्केट में तु्म्हारी क्लास लगने वाली है, सतर्क रहो।’ केआरके के इस ट्वीट पर लोगों के मज़ेदार कमेंट्स का सिलसिला यहीं नहीं थमा, एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘तुम्हारे ट्वीट से पहले तो मैं ये मैसेज वाहट्सएप पर पढ़ चुका हूं।’
गौरतलब है कि केआरके खासतौर पर अपने यूट्यबू चैनल पर नई रिलीज हुईं फिल्मों के रिव्यू देने के लिये जाने जाते हैं। वहीं पिछले दिनों केआरके ने कई बार ट्वीट कर सुपरस्टार सलमान खान पर निशाना साधा था वो कभी सलमान की सिंगिग की बुराई कर रहे थे तो कभी सलमान द्वारा खुद को धमकी दिलवाने की बात कहते नज़र आए थे। इतना ही नहीं केआरके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले पर भी बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा पूरे जोर शोर से उठाते हुए नज़र आए थे।
बता दें पिछले दिनों केआरके बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज वाजपेयी फिल्ममेकर हंसल मेहता, औऱ मिलाप ज़ावेरी से उस वक्त ट्विटर पर भिड़ गए थे। जब इन सब ने मिलकर उनका पूरी तरह बायकॉट करने की लोगों से अपील की थी। इस मामले को लेकर केआरके ने वीडियो बनाकर फिल्ममेकर मिलाप ज़ावेरी, हंसल मेहता और मनोज वाजपेयी के लिए काफी बुरा भला बोला था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था।