बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। अक्षय कुमार अपनी फिल्म का जोर-शोर के साथ प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ रिलीज हुआ है। यह अक्षय की ही फिल्म का गाना है जिसे रिमिक्स कर ‘सेल्फी’ में इस्तेमाल किया गया है। दर्शकों को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है।
अक्षय कुमार ने भी इस गाने पर कई सेलेब्स के साथ डांस किया है। अब हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। सलमान और अक्षय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं और खूब कमेंट कर रहें हैं।
सलमान खान के फार्महाउस पहुंचे अक्षय कुमार
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार और सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि पहले अक्षय कुमार, सलमान खान को टेबलेट पर कुछ दिखा रहे होते हैं। इसके बाद सलमान-अक्षय ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने पर डांस करना शुरू कर देते हैं। इस छोटे से वीडियो में अक्षय ब्लू कलर की टी-शर्ट में दिख रहे हैं।
वहीं,सलमान काले रंग की टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार ने सलमान खान के साथ कुल 2 फिल्में की हैं। साल 2004 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी काफी हिट भी साबित हुई थी। इसके बाद सलमान खान और अक्षय कुमार ने साल 2006 में जानेमन फिल्म भी साथ में की थी। इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने भी मुख्य किरदार निभाया था।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सलमान अक्षय को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं। वह इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रवीश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझसे शादी करोगी का समय याद आ गया।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आखिरकार सनी और समीर एक फ्रेम में साथ आ ही गए…इतना कर ही दिया है तो फिल्म भी कर लो साथ में।’ एक यूजर ने लिखा ‘ऐसा लग रहा है, जैसे कोई फिल्म देख रहा हूं। मजा आ गया।’