बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में हुए Lakme Fashion Week में रेड डीप नेक ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी वाला हार पहना था, जिसके लिए अब उनके खिलाफ मध्यप्रदेश के इंदौर में शिकायत दर्ज की गई है। एक्ट्रेस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस लगाने का आरोप लगाते हुए ये एफआईआर दर्ज कराई गई। शहर के हिंद रक्षक संगठन के सदस्य और बीजेपी विधायक मालिनी गौर के बेटे एकलव्य सिंह गौर द्वारा ये शिकायत की गई है।
अपनी शिकायत में गौर ने बताया कि तापसी पन्नू ने 14 मार्च, 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसे लेकर उन्होंने ये कदम उठाया है। इंदौर के छत्रीपुरा पीएस ने एएनआई को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक फैशन शो के वीडियो में एक्ट्रेस ने रिवीलिंग ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी का नेकलेस पहना है।
उन्होंने कहा,”हमें एकलव्य गौर की शिकायत मिली है, जिसमें तापसी पन्नू पर मां लक्ष्मी का लॉकेट पहनकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और सनातन धर्म की छवि को खराब करने का आरोप है। उन्होंने 12 मार्च को मुंबई में लेक्मे फैशन वीक में रिवीलिंग ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी हार पहना था।”
ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर भी हुई थीं ट्रोल
बता दें कि जब तापसी पन्नू ने इस ड्रेस में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, उस वक्त उन्होंने काफी ट्रोल किया गया था। तापसी पन्नू ने कैप्शन में लिखा था,”यह लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा।” इस तस्वीर पर तमाम यूजर्स ने एक्ट्रेस पर मां लक्ष्मी के अपमान का आरोप लगाया था।
एक यूजर ने लिखा था,”इन कपड़ों में मां लक्ष्मी की तस्वीर हमारी संस्कृति का अपमान है।” कपिल नवारिया नाम के यूजर ने लिखा,”शर्म आनी चाहिए तापसी, बहुत ही खराब बात है। किसी भी धर्म के प्रतीक को आप कैसे पेश करते हैं, ये कलाकार होने के नाते आपको पता होना चाहिए।” कृणाल नाम के यूजर ने लिखा,”ऐसे कपड़ों के साथ मां लक्ष्मी का हार, तापसी आपको शर्म आनी चाहिए”।