Bigg Boss10: शो से बाहर गईं मोना की फिर से हुई एंट्री, बीते लम्हें देखकर हुईं भावुक और पब्लिसिटी को लेकर दिया जवाब
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में अपने पुरुष मित्र विक्रांत सिंह से शादी करने वाली भोजपुरी अभिनेत्री मोना लिसा ने कहा कि राष्ट्रीय चैनल पर हुई उनकी शादी कोई प्रचार का शिगूफा नहीं।

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में अपने पुरुष मित्र विक्रांत सिंह से शादी करने वाली भोजपुरी अभिनेत्री मोना लिसा ने कहा कि राष्ट्रीय चैनल पर हुई उनकी शादी कोई प्रचार का शिगूफा नहीं। बिग बॉस के घर में 14 हफ्ते तक रहने रहने वाली मोना पिछले हफ्ते ही कार्यक्रम से बाहर हुई हैं। शो के दौरान खास बात उनकी टीवी पर विक्रांत से शादी हुई थी। लोगों की नजरों में आने के लिए क्या दोनों ने शादी की, इस सवाल पर मोना ने कहा, ‘मैं भोजपुरी फिल्मों में अच्छा काम कर रही हूं, लोग मुझे जानते हैं। बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद ज्यादा लोग मेरे बारे में जानने लगे हैं।’ मोना ने कहा, ‘मुझे प्रचार के लिए शादी करने की जरूरत नहीं। हम आठ साल से एक-दूसरे को जानते थे और शादी की प्लानिंग पहले से कर रहे थे। मोना ने कहा कि बिग बॉस ने जैसे ही शादी के लिए बोला तो मानो जैसे ये दिल को छू लेने जैसा था। मोना ने कहा कि शो के दौरान उनकी शादी होने से लोगों को लगता है कि ये पोपुलरिटी हासिल करने हथकंडा है।’ ‘बिग बॉस’ में सारा खान और अली मर्चेंट के बाद होने वाली ये दूसरी शादी है। हालांकि ये शादी बाद में टूट गई थी। 23 जनवरी को आए एपीसोड में मोना ने सलमान को अपनी जरनी दिखाए जाने पर शुक्रिया कहा। हंसते हुए मोना ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली लेकिन अपनी जरनी देखकर भावुक अंदाज में लगी।
.@MonalisaAntara gets all emotional as she watches her journey in the Bigg Boss house! #SultanMeetsRaeesOnBB10
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 22, 2017
मोना ने कहा कि बिग बॉस के घर में रहने के दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो थी साथी प्रतिभागी मनु पंजाबी से उनकी दोस्ती। मोना ने कहा, ‘मुझे काफी दुख हुआ जब मनु के साथ मेरी नजदीकी की खबरें आईं। जब आप 24 घंटे घर में किसी के साथ बंद रहते हैं तो आप किसी के दोस्त बन ही जाते हैं। मेरे मामले में भी ऐसा ही हुआ। मैं मनु और मनवीर की अच्छी दोस्त बन गई।’ काम के मोर्चे पर मोना ने कहा कि वो पहले अपने लंबित पड़े फिल्मी प्रोजेक्ट को पूरा करेंगी।
.@MonalisaAntara feels that #ManveerGurjar shouldn't trust @theManupunjabi! Do you agree with her opinion? #SultanMeetsRaeesOnBB10
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 22, 2017
.@BeingSalmanKhan shares moments from @MonalisaAntara's journey in the Bigg Boss house! #SultanMeetsRaeesOnBB10
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 22, 2017
उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ लंबित पड़ी फिल्मों पर काम करूंगी। फिल्म इंडस्ट्री से अगर मेरे पास कुछ अच्छे प्रपोजल आते हैं और वो मुझे पसंद आते हैं तो मैं उनपर काम करूंगी। मैं खुद को सिर्फ भोजपुरी फिल्मों तक सीमित नहीं रखना चाहती।’ मोना ने कहा, ‘मैं शो से बाहर आकर बेहद खुश हूं। अब मेरी शादी हो चुकी है तो मैं शो से बाहर आने का इंतजार कर रही थी। ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर रहना आसान नहीं है।’
Neend nahi aaraheee… missin @BiggBoss n Salman sir .. thank u all for saving me 9 times!!! #BB10 #BiggBoss10
— Monalisa (@MonalisaAntara) January 23, 2017
@MonalisaAntara Journey on Bigg Boss house. #BB10 pic.twitter.com/uv8KhNur0A
— The Khabari (@the_khabari) January 22, 2017