
Bigg Boss Tamil 3 Launch, Contestants LIVE Updates: मलेशिया के बेहतरीन सिंगर और एक्टर मुगन राव ने ली अगली एंट्री
Bigg Boss Tamil Season 3 Launch, Contestants List LIVE Updates: बिग बॉस तमिल का तीसरा सीजन रात 8 बजे से प्रसारित किया जाएगा। शनिवार और रविवार के शो में कमल हासन कंटेस्टेंट्स से रूबरू हुआ करेंगे।

Bigg Boss Tamil Season 3 Contestants, Launch LIVE Updates: तमिल के चर्चित और विवादित शो बिग बॉस-3 का आगाज हो रहा है। शो को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह है। दरअसल शो में होने वाली कंटेस्टेंट्स के बीच नोकझोंक और दोस्ती दर्शकों का दिल जीत लेती है। ऐसे में शो के फैन्स हर सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर बार की तरह इस सीजन को भी तमिल सुपरस्टार कमल हासन होस्ट कर रहे हैं। शो में 16 कंटेस्टेंट्स 100 दिनों के लिए बिग बॉस के घर पर लॉक होंगे। शो के सभी प्रतिभागी को हर वीक होने वाले टास्क में परफॉर्म कर आने वाले वीक के लिए खुद को सुरक्षित करना होगा।
बिग बॉस शो में हर वीक एक नॉमिनेशन प्रक्रिया होगी। इस प्रक्रिया के तहत हर वीक घर से कोई न कोई सदस्य घर से बेघर हो जाएगा। हालांकि संभव है कि किसी वीक घर से कोई भी सदस्य एलिमिनेट न हो, या फिर किसी वीक एक साथ कई सदस्यों को बिग बॉस घर छोड़ना पड़े। विजय टीवी पर प्रसारित होने वाले शो में हर वीक रोमांचक टास्क देखने को मिलते हैं, जिनके कारण दर्शकों का उत्साह बरकरार रहता है। बिग बॉस तमिल का तीसरा सीजन रात 8 बजे से प्रसारित किया जाएगा। शनिवार और रविवार के शो में कमल हासन कंटेस्टेंट्स से रूबरू हुआ करेंगे।
ऐसी चर्चा है कि जाने-माने कुछ सेलेब्स भी शो में एंट्री ले सकते हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस अभिरामी (जिन्हें थाला अजीत की अपकमिंग फिल्म नीरकोंडा पारवाई में देखा जाएगा), टीवी एक्ट्रेस अल्या मनाशा, एक्टर मुगेन राव, केविन फेम Saravanan Meenakshi, सिंगर मोहित गौर, श्रीलंका मॉडल Losilya समेत अन्य का नाम चर्चा में है।
Highlights
मलेशिया के बेहतरीन सिंगर और एक्टर मुगन राव होंगे शो के अगले कंटेस्टेंट। मुगन की म्यूजिक वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।
अभिनेता और निर्देशक चेरान अगले प्रतिभागी के तौर पर शो में पहुंचे हैं। चेरान भी अन्य प्रतिभागियों के साथ बिग बॉस के घर में जा चुके हैं।
पूर्व प्रतिभागी गंजा कारूप ने बिग बॉस का घर छोड़ते वक्त सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। गंजा कारूप ने सभी प्रतिभागियों को घर के अंदर बेहतरीन परफॉम करने की सलाह दी है।
अभिनेता सारावनन की शो में एंट्री हुई है। उनके बाद अभिनेत्री वनिता विजय कुमार की भी शो में एंट्री हुई।
टीवी की मशहूर अदाकार अभिरामी वेंकटाचलम ने सो के मंच पर क्लासिकल डांस किया। उनकी घर में एंट्री हो चुकी है।
टीवी और फिल्मों के अभिनेता कविन ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली।
अभिनेत्री जनगिरी मधुमिता ने बिग बॉस के घर में अगले प्रतिभागी के तौर पर एंट्री मारी है। एक्ट्रेस ने 'रॉडी बेबी' गाने पर परफॉम किया
फिल्म 'काला' की अभिनेत्री साक्षी अग्रवाल घर के तीसरे प्रतिभागी के रुप में घर के अंदर दाखिल हुई हैं। उन्होंने शानदार परफॉरमेंस भी दिया है।
कमल हासन ने श्रीलंका की न्यूज प्रजेंटर लोसिलिया का परिचय कराया है। लोसिलिया बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाली दूसरी प्रतिभागी होंगी।
अभिनेत्री फातिमा बाबू की बिग बॉस के घर में एंट्री हुई है। घर के अंदर जाने वाली वो पहली प्रतिभागी हैं।
अभिनेता कमल हसन बिग बॉस के घर में गए। कमल हासन घर के मुख्य दरवाजे से अंदर गए और उन्होंने महसूस किया कि यह घर अब काफी बदल गया है। कमल हासन को घर का नया डिजायन काफी पसंद आय है।
शो को होस्ट कर रहे कमल हासन ने शो के दौरान अपने घर के बारे में भी बताया।
बिग बॉस तमिल सीजन 3 को अभिनेता और राजनेता कमल हासन होस्ट कर रहे हैं।