Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस 16 अपने आखिरी चरण पर है। पहले फैमिली वीक आया, फिर जर्नलिस्ट के साथ सवाल जवाब हुए और अब बिग बॉस के घर में ज्योतिष आए, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स के वर्तमान, भविष्य और उनकी खूबी व कमियां बताई। शिव को उन्होंने साफ दिल का, तो निमृत को क्रिएटिव बताया। वहीं अर्चना को लेकर कहा गया कि उनकी जुबान काली है और वह जो कहती हैं वो सच हो जाता है।
जी हां! पिछले एपिसोड में जाने माने एस्ट्रोलॉजर सौरिश शर्मा बिग बॉस में आए थे। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके जीवन से जुड़ी बाते बताई और कई राज भी खोले। उन्होंने शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से शुरुआत की और उन्हें कहा कि वह अपने गेम में फोकस करें। इसके बाद उन्होंने टीना दत्ता (Tina Dutta) को बताया कि वह अपने एटीट्यूड पर काम करें और बेपरवाह होकर काम करें। उन्होंने शिव के लिए कहा कि उनका दिल साफ है और वह अपनी लाइफ में खूब ऊंचाई तक पहुंचेंगे।
अर्चना को लेकर कही बड़ी बात
एस्ट्रोलॉजर ने कहा कि अर्चना गौतम (Archana Gautam) के पास वो चीज है जो घर में किसी के पास नहीं है। इसपर सौंदर्या ने कहा कि उनके इंट्यूशन स्ट्रॉन्ग है। इसपर एस्ट्रोलॉजर कहते हैं कि ये तो एक खूबी है, लेकिन क्या किसी को पता है कि अर्चना की जुबान काली है। वह कहते हैं कि अर्चना जो कहती हैं वह हो जाता है। उन्होंने शुरुआत में टीना और निमृत की दोस्ती को लेकर कहा था और उनकी दोस्ती टूट गई। अर्चना ने कहा था कि मंडली में हलचल होने वाली है। 4-5 दिन में ही पहले अब्दू गए और फिर साजिद खान।
अर्चना को दी सोचकर बोलने की सलाह
उन्होंने अर्चना को कहा कि उन्होंने अंकित गुप्ता के लिए भी कहा था और वह एक हफ्ते में ही बेघर हो गए। इसपर अर्चना ने कहा मैं जानकर नहीं बोलती दिल से निकल जाता है। जिसके बाद एस्ट्रोलॉजर ने उन्हें सोच समझकर बोलने की सलाह दी। इसके बाद प्रियंका ने कहा कि अब उन्हें डर लग रहा है।
अंकित-प्रियंका के रिश्ते पर बोले सौरिश शर्मा
इसके अलावा एस्ट्रोलॉजर सौरिश शर्मा ने प्रियंका के करियर के बारे में अच्छी बातें बताई, साथी ही कहा कि उनका और अंकित का भविष्य साथ में नहीं दिखता। उन्हें अपने करियर पर फोकस करना चाहिए, कोई बड़ा प्रोजेक्ट बाहर उनका इंतजार कर रहा है।
सुंबुल हो सकती हैं बिग बॉस की विनर
सुंबुल और एमसी स्टैन को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों ने ही बहुत स्ट्रगल किया है। लेकिन केवल स्टैन के स्ट्रगल की बात होती है सुंबुल की नहीं। उन्होंने सुंबुल को कहा कि उन्हें अपनी मां के साथ रिश्ते को सुधारना चाहिए, इससे उन्हें तरक्की मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सुंबुल बिग बॉस की विनर बनेंगी तो उन्हें हैरानी नहीं होगी।