बिग बॉस 8 में मल्लिका शेरावत की एंट्री
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सेरावत ने दावा किया है कि वो बिग बॉस के सीज़न ‘हल्ला बोल’ जो कि बिग बॉस 8 का विस्तार है, के तनावभरे माहौल में प्यार का रस घोलेंगी। फिल्मों में अपने बोल्ड और उत्तेजक सीन्स के लिए लोकप्रिय मल्लिका जल्द बिग बॉस के घर में अपनी वाली फिल्म ‘डर्टी पॉलीटिक्स’ को […]
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सेरावत ने दावा किया है कि वो बिग बॉस के सीज़न ‘हल्ला बोल’ जो कि बिग बॉस 8 का विस्तार है, के तनावभरे माहौल में प्यार का रस घोलेंगी।
फिल्मों में अपने बोल्ड और उत्तेजक सीन्स के लिए लोकप्रिय मल्लिका जल्द बिग बॉस के घर में अपनी वाली फिल्म ‘डर्टी पॉलीटिक्स’ को प्रमोट करती नज़र आएंगी। रविवार को प्रसारित होने वाले इस शो में मल्लिका बिग बॉस के घर में जाकर उके प्रतिभागियों से मुलाकात करेंगी और प्यार के ज़रिए उनके बीच तनाव को दूर करने की कोशिश करेंगी।
बिग बॉस के घर में मल्लिका फिल्म ‘डर्टी पॉलीटिक्स’ के गाने ‘घाघरा’ पर परफॉर्म भी करेंगी। ग़ौरतलब है कि निर्देशक केसी बोकाडिया की फिल्म ‘डर्टी पॉलीटिक्स’ भंवरी देवी सेक्स स्कैंडल पर आधारित है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 13 फरवरी को प्रदर्शित होगी।