बिगबॉस-16 कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर जो टीवी सीरियल ‘इमली’ में अपने किरदार के लिए मशहूर हैं, बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल उनके पिता ने टीना दत्ता (Tina Dutta)और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को लेकर कुछ आपत्तिजनक शब्द कहे थे, जिसके बाद वो विवादों में घिर गए थे। इसके बाद सुंबुल के पिता ने कहा था कि वो अपनी बेटी को ‘बिग बॉस’ में भेजकर पछता रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दर्शकों से सुंबुल को वोट न देने की अपील भी की थी। उनका कहना था कि वो अपनी बेटी को उस घर में नहीं छोड़ सकते।
लेकिन अब सुंबुल के पिता ने फैंस से उनकी बेटी को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की है। उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट जो ‘Papa Touqeer’ नाम से है, उसपर वीडियो शेयर कर फैंस से बेटी के लिए अपील की है।
वीडियो में वो कह रहे हैं कि पिछले हफ्ते कई ऐसी बातें हुई जिससे वो परेशान थे और इसलिए उन्होंने सुंबुल को वोट न करने को कह दिया था। लेकिन फैंस ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि फैंस सुंबुल को हारते नहीं देखना चाहते और वो भी इस बात का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि वो अब चाहते हैं कि दर्शक उनकी बेटी को वोट करें।
क्या था मामला?
दरअसल बीते हफ्ते सुंबुल (Sumbul Touqeer) को बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया था, जहां उनकी बात उनके पिता से कराई गई थी। सुंबुल को बताया गया था कि उनके पिता की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है और वो अपनी बेटी से बात करना चाहते हैं। सुंबुल से बात करते हुए उनके पिता ने शालीन और टीना के लिए अपशब्द कहे थे। इसके साथ ही उनके पिता ने कहा था कि वो वोट की चिंता न करें, उन्हें भरकर वोट मिलेंगे। ये बिगबॉस के नियम के खिलाफ है तो दो दिन बाद बिग बॉस ने बाकी घरवालों को ये वीडियो दिखा दिया, जिसके बाद शालीन-टीना भड़क गए।
वीकेंड का वार में आमने-सामने हुए घरवाले
वीकेंड का वार में सुंबुल के पिता के साथ शालीन भनोट के माता-पिता और टीना दत्ता की मां आईं। इस एपिसोड में उनके बीच जमकर बहस छिड़ी। सुंबुल के पिता ने अपने शब्दों के लिए सफाई पेश करते हुए कहा कि वो माफी मांगने के लिए तैयार हैं, लेकिन टीना की मां को भी अपनी बेटी की कही हुई बातों के लिए माफी मांगनी चाहिए।