टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के 16वें सीजन में कंटेस्टेंट्स को बीच में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। शो अपने आखिरी चरण में हैं और कुछ ही हफ्तों में फिनाले हैं। हाल ही में सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) शो घर से बेघर हो गई है। दरअसल, इस बार 4 सदस्य नॉमिनेट थे, जिसमें शालीन भनोट, टीना दत्ता, (Tina Dutta) सौंदर्या शर्मा और सुंबुल तौकीर खान (sumbul tauqeer khan) का नाम शामिल है।
बिग बॉस ने घरवालों से तय करने के लिए कहा था कि वह इस बार घर से किसको आउट करना चाहते हैं। इस पर सभी सदस्यों ने मिलकर सौंदर्या शर्मा को बिग बॉस 16 से आउट कर दिया। हालांकि अर्चना को यह पसंद नहीं आया और वे सौंदर्या को गले लगा कर फूट-फूट कर रोने लगीं। अपने एविक्शन के बाद सौंदर्या ने मीडिया से बात करते हुए गौतम विग संग अपने रिश्ते पर बात की है।
सौंदर्या ने गौतम को लेकर कही यह बात
घर से बाहर होने के बाद सौंदर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अर्चना गौतम को शो का विनर बनते हुए देखना चाहती हूं। वहीं सौंदर्या से जब गौतम विज द्वारा सौंदर्या के कैरेक्टर को गलत बताने के आरोप पर सवाल किया गया तो सौंदर्या ने कहा कि ‘मैं इसे लेकर श्योर हूं कि गौतम ने ऐसा नहीं किया होगा, और वो ऐसा क्यों करेगा? मैं गौतम और शालीन से इस शो के दौरान मिली हूं इससे पहले मैं उन दोनों को नहीं जानती थी। इसलिए मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या और क्यों कहा।’
‘मैं गौतम का सम्मान करती हूं’
सौंदर्या ने आगे कहा कि मैं गौतम की एक अच्छे इंसान के रूप में रिस्पेक्ट करती हूं। मुझे नहीं पता उनके बारे में क्या कहना चाहिए। मुझे नहीं पता कि उनके या मेरे बारे में बाहर क्या कहा गया है क्योंकि मैंने अभी शो से बाहर कदम रखा है। जब तक मैं यह नहीं सुनती कि क्या है। गौतम ने मेरे बारे में कहा है, मैं किसी भी बात पर रिएक्ट नहीं करूंगी।’