‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) धमाकेदार 16वां सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है। जैसे-जैसे बिग बॉस 16 अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, मेकर्स रियलिटी शो में नए ट्विस्ट और टर्न ला रहे हैं। हर एक कंटेस्टेंट फिनाले में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। बीबी हाउस में सिर्फ नौ कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं, जिनमें निमृत कौर अहलूवालिया इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं।
अब इसी बीच बिग बॉस हाउस से निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस को एकता कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है।
इस फिल्म में मिल रोल
इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक एकता कपूर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगी। उनके साथ दिबाकर बनर्जी ने भी घर उनके साथ होंगे। इस दौरान उन्होंने शो में ही निमृत कौर को साइन कर लिया। दावा किया जा रहा है कि निमृत एकता कपूर की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2 (Love Sex Aur Dhokha 2)’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।
हालांकि एकता कपूर ने इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस बीच, एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिबाकर बनर्जी के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस पोस्ट को करते हुए एकता ने कैप्शन में लिखा है कि ‘पसंदीदा फ़्रैंचाइज़ी ‘लव सेक्स और धोखा 2 की तैयारी शुरू।
2010 में आया था फिल्म का पहला पार्ट
बता दें कि यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ का सीक्वल है। इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आए थे। दो करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने 9.8 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था। यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के घर में किसी को फिल्म का ऑफर मिला है। इससे पहले भी बिग बॉस 5 में देखा गया था जब फिल्म निर्माता महेश भट्ट शो में आए थे और उन्होंने अभिनेत्री सनी लियोन को अपनी फिल्म ‘जिस्म 2’ के लिए साइन किया था।