scorecardresearch

Bigg Boss 14: राहुल वैद्य पर भड़के सलमान खान, गुस्से में बोले-‘निकलो घर से बाहर!’

सलमान खान राहुल वैद्य से कहते हैं,’कोई जरूरत नहीं है। प्लीज लीव द हाउस राहुल (राहुल कृपया घर छोड़ दीजिए)।

ssalman khan, bigg boss, rahul vaidya
राहुल वैद्य पर भड़के सलमान खान

जल्द ही बिग बॉस सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। सीजन के अंतिम दौर में कौन-कौन फिनाले तक पहुंचेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है। कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें बिग बॉस के होस्ट सलमान खान घर के सदस्य राहुल वैद्य को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’क्या आज रात राहुल वैद्य कह देंगे बिग बॉस 14 के घर को अलविदा ?’

प्रोमो में सलमान खान राहुल से कह रहे हैं,’राहुल, इतनी इच्छा नहीं है अभी घर में रहने की ?’ इसपर राहुल वैद्य कहते नजर आ रहे हैं,’जी हां।’ फिर होस्ट सलमान खान राहुल वैद्य से कहते हैं,’उत्साह की कमी, इस शो के प्रति इंटरेस्ट की कमी।’ सलमान के इतना कहने पर राहुल वैद्य बोलते हैं,’सर मैं इसकी वजह थोड़ा एलाबोरेट करना चाहता हूं।इसपर सलमान खान राहुल वैद्य से कहते हैं,’कोई जरूरत नहीं है। प्लीज लीव द हाउस राहुल (राहुल कृपया घर छोड़ दीजिए)।

बिग बॉस ने एक और प्रोमो शेयर किया है जिसमें एजाज़ और राहुल लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है,’फिनाले में जाने लायक है कौन? होगा आज का दिन धमाकेदार!’प्रोमो में सफाई करते हुए एजाज राहुल वैद्य से कह रहे हैैं,’मजाक अपने पास रख समझा।’ इस पर जवाब देते हुए राहुल कहते हैं,’तेरा मजाक समझ कर लूं, तेरा मूड तब मस्ती! ज्यादा बजा मतकर तू, बजना है तो घर पर जाकर बज फिर।’ इसपर एजाज गुस्साते हुए कहते हैं,’तू घर जा समझा।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रोमो में आगे बिग बॉस घर के सदस्यों से नॉन डिजर्विंग सदस्य के बारे में पूछते हैं तो एजाज कहते हैं,’जैस्मिन, फाइनलिस्ट बनने लायक नहीं हैं। इनकी घटिया सोच और घटिया बोल हैं।’ इसके बाद घर के सदस्य राहुल वैद्य पर जुबानी हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। एजाज कहते हैं,’एक बात बोलना चाहूंगा राहुल, बाकी सब टाइम मेरे को आप बहुत स्मार्ट लगते हो लेकिन जहां औरतों के असम्मान की बात आती है तो बाकी सब चीज आप खारिज कर देते हो।’

इसके बाद घर की अन्य सदस्य निक्की तंबोली कह रही हैं,’असम्मान करने वाले एंटरटेनिंग नहीं हैं।’ कुल मिलाकर बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 05-12-2020 at 13:19 IST
अपडेट