Bigg Boss 14: बिग बॉस ने टास्क से पलटी बाजी, रुबीना को छोड़ तीन रिजेक्टेड कंटेस्टेंट ने घर में किया प्रवेश
Bigg Boss 14 Episode 2 October 5: टास्क का जब दूसरा राउंड शुरू हुआ तो रुबीना को 50 मिर्च खाने को कहा गया जिसमें वह कामयाब रहीं। वहीं सारा नाकामयाब रहीं।

Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 धीरे-धीरे अब अपने मूल कॉन्सेप्ट में लौट रहा है। घर के भीतर पहले दिन ही घरवालों के बीच काम को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। साउथ एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने जहां नाखून खराब होने की बात कह घर के बर्तन धोने से इनकार कर दिया, वहीं नागिन एक्ट्रेस ने तंबोली के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए उनसे लड़ पड़ीं। वहीं निक्की और शहजाद देओल के बीच तूतू-मैं मैं भी हुई।
रिजेक्ट हुए चार कंटेस्टेंट को घर में आने के लिए एंट्री टास्क दिया गया। सिद्धार्थ शुक्ला ने रुबीना को अंदर आने के लिए टास्क दिया कि आपको अंदर आने देते हैं लेकिन एक हफ्ते तक आपको एक ही कपड़े में रहना होगा। मेकअप नहीं मिलेगा। रुबीना ने मना कर दिया। वहीं निशांत को घर के अंदर आने के लिए पूरे हफ्ते बिकिनी पहनकर रहने को कहा गया जिसे वे मान लिए। वहीं सीनियर्स ने सारा को शोल्डर लेंथ तक बाल काटने को कहा तो सारा मान गईं। जान सानू को भी पहले राउंड में 1 मिनट तक 5 किलो का भार उठा कर रखने को कहा गया।
टास्क का जब दूसरा राउंड शुरू हुआ तो रुबीना को 50 मिर्च खाने को कहा गया जिसमें वह कामयाब रहीं। वहीं सारा नाकामयाब रहीं। दूसरे राउंड में निशांत को एक हफ्ते तक अपने माथे पर रिजेक्टेड लिखवा कर रखना होगा जिसे वे मान लिए। इसके बाद जान सानू को ट्रीमर लेकर सिर के किनारे के बालों को उड़ाने को कहा गया जिसे मानते हुए ऐसा वे किए। इसके बाद घर में एंट्री को लेकर बिग बॉस ने बाजी पलटते हुए कहा कि घर में प्रवेश का निर्णय सीनियर्स नहीं बल्कि वे खुद लेंगे।
बिग बॉस ने कहा कि घर के अंदर जाने का निर्णय तूफानी सीनियर्स नहीं बल्कि खुद रिजेक्टेड सदस्य ही लेंगे। घर का कोई सदस्य इसमें उनकी मदद नहीं करेंगे। चारों ने फैसला किया कि रुबीना के प्रदर्शन ने निराश किया। ऐसे में अब सारा, निशांत और जान सानू की घर के अंदर इंट्री हो गई। वहीं रुबीना को अगले आदेश तक गार्डन एरिया में ही रहने का फरमान सुनाया गया।
इससे पहले पंजाब की कंटेस्टेंट सारा गुरपाल सिद्धार्थ शुक्ल को छेड़ती हैं। सारा, सिद्धार्थ को शहनाज गिल को लेकर ‘जीजा’ कहती हैं जिस पर सिड शरमा जाते हैं। सारा गुरपाल, सिद्धार्थ से कहती हैं कि पंजाब की ऑडियंस की तरफ से बोल रही हूं रिश्ते में तो आप जीजा लगते हो हमारे। सारा की बातों पर रिएक्ट करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं, ‘जीजा कैसे?’ तो सारा उन्हें समझाते हुए कहती हैं, हमें पता है तू जीजा है हमारा, किसने नहीं देखा बेबी तेरा। मैं दिल से बोल रही हूं। सारा की बात सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि मैं दिल से दिल तक बोलता हूं।
Highlights
रुबीना ने सीनियर हिना खान से जूते और चप्पल की मांग की। वहीं जैस्मिन मेकअप के सामान की मांग करती हैं। रुबीना इस बात पर अड़ी रही कि वह रोज नंगे पैर चल रही है, उन्होंने किसी से चप्पल लिए हैं। बता दें कि हिना खान के पास सभी कंटेंस्टेंट के सामान हैं।
बिग बॉस ने घर के अंदर जाने का निर्णय तूफानी सीनियर्स नहीं बल्कि खुद रिजेक्टेड सदस्य ही लेंगे। घर का कोई सदस्य इसमें उनकी मदद नहीं करेंगे। चारों ने फैसला किया कि रुबीना के प्रदर्शन ने निराश किया। ऐसे में अब सारा, निशांत और जान सानू की घर के अंदर इंट्री हो गई। वहीं रुबीना अगले आदेश तक गार्डन एरिया में ही रहेंगी।
रुबीना पहले राउंड का टास्क करने से मना कर देती हैं। जिसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में 50 से ज्यादा मिर्ची खाकर टास्क पूरा किया। वहीं दूसरा रांउड पूरा नहीं कर पाईं सारा।निशांत को एक हफ्ते तक अपने माथे पर रिजेक्टेड लिखवा कर रखना होगा जिसे वे मान लिए। इसके बाद जान सानू को ट्रीमर लेकर सिर के बीच के बालों को उड़ाना होगा। वह भी मोगेम्बो स्टाइल में। जान ने हामी भरी।
सिद्धार्थ शुक्ला ने रुबीना को अंदर आने के लिए टास्क दिया कि आपको अंदर आने देते हैं लेकिन एक हफ्ते तक आपको एक ही कपड़े में रहना होगा। मेकअप नहीं मिलेगा। रुबीना ने मना कर दिया। वहीं निशांत को घर के अंदर आने के लिए पूरे हफ्ते बिकनी पहनकर रखना होगा। निशांत ने शर्त मान ली वहीं सीनियर्स ने सारा को शोल्डर लेंथ तक बाल काटने को कहा तो सारा मान गईं। जान सानू को 1 मिनट तक 5 किलो का भार उठा कर रखने को कहा गया। जिसे वे मान लिए।
एंट्री पास टास्क दिया गया जिसके अनुसार, घर के तीनों सीनियर्स के द्वारा दिए गए कार्यो को पूरा कर घर के अंदर आने का मौका मिलेगा। वह अपने ऊपर लगे रिजेक्टिड के ठप्पे को हटा सकते हैं. रुबीना, सारा, जान सानू और निशांत को घर के अंदर आने का मौका मिल सकता है।
सारा गुरपाल ने सिद्धार्थ शुक्ला को 'पंजाब का जीजा' बुलाती हैं। सिद्धार्थ ने निक्की तम्बोली को कहा कि वह उन्हें जिम में मदद करेंगे। जिसपर सारा ने कहा कि आप ऐसा नहीं बोल सकते, आपको पूरा हिंदुस्तान जीजा कहते हैं। मैं पंजाब से आई हूं। आप पंजाब के लोगों के दिलों में बसते हैं। सारा ये बातें शहनाज गिल को लेकर बोलती हैं।
सुबह जब होती है गौहर खान इस बात से नाराज होती दिखीं कि चार लोग एकसाथ जिम कर रहे हैं। वह मना करती हैं। जिसपर राहुल वैद्य कहते हैं कि उन्होंने परमिशन ली थी। हिना खान भी सभी को मना करती नजर आईं। सिद्धार्थ शुक्ला भी जैस्मिन को जिम करने से रोकते हैं लेकिन बाद में सब नॉर्मल हो जाता है...
रिजेक्ट हुए चार कंटेस्टेंट को घर में एंट्री करने के लिए टास्क दिया गया है। रुबीना को जहां एक सप्ताह के लिए एक ही कपड़े पहनने के लिए कहा जाता है वहीं जान कुमार को बाल कटवाने के लिए कहा जाता है। रुबीना मना करने की कोशिश करती है जिसपर सीनियर्स कहते हैं कि अगर रुबीना ऐसा करने से मना करती है तो वह घर के अंदर एंट्री करने से वंचित रह जाएंगी। इसी तरह, जान सानू को बाल कटवाने के लिए कहा जाता है, जबकि निशांत को पूरे सप्ताह के लिए बिकनी पहनने के लिए कहा जाता है।
कौन है पवित्रा पूनिया जिसे पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड कहा जाता है, जानिए-
बिग बॉस आज घरवालों को पहला टास्क देंगे। ये टास्क रिजेक्ट हुए चार कंटेस्टेंट को करना होगा। तूफानी सीनियर्स चारों को एक टास्क देंगे जिसको पूरा करने के बाद उन्हें घर में एंट्री मिलेगी।
खबर है कि बिग बॉस के आने वाले हफ्तों में सपना वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंट्री लेने वाली हैं। विवादों में रहने वालीं सॉफ्ट पोर्न स्टार सपना सप्पू को उनके शो सपना भाभी के लिए जाना जाता है।
सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के बीच दोस्ती होती दिख रही है। शो के पहली ही रात एकदूसरे से पर्सनल लाईफ के बारे में दोनों डिस्कस करते देखे गए। दोनों के बीच की केमेस्ट्री को देखकर लगा कि भविष्य में दोनों अच्छे दोस्त बन सकते हैं। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि पवित्रा पूनिया बिग बॉस 13 के कंटेंस्टेंट पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं।
बिग बॉस प्रीमियर में 8 कंटेंस्टेंट्स घर के अंदर प्रवेश कर चुके हैं। वहीं रुबीना दिलाइक, निशात सिंह मलकानी, सारा गुरपाल और जान कुमार सानू अभी गार्डन एरिया में ही हैं।