इस सप्ताह बिग बॉस सीजन 14 का फिनाले होने जा रहा है। बिग बॉस का खिताब जीतने के लिए घर के सदस्यों में जबरदस्त होड़ मची हुई है। सीजन 14 के अंतिम दौर में घर के सदस्यों में लड़ाईयां बेहद तेज हो गई हैं।’द खबरी’ ने टि्वटर पर बिग बॉस का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें घर के सदस्य लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में जैस्मिन और एजाज खान में जबरदस्त लड़ाई हो रही है।
जैस्मिन प्रोमो में एजाज को कह रही हैं,’दिखाए हैं ना इन्होंने अपने दुख पूरे शो में।’ इसके बाद एजाज जैस्मिन को चिढ़ा रहे हैं। एजाज जैस्मिन से कहते हैं कि वह दूर हटे, इस पर जैस्मिन कहती हैं,’आपको प्रॉब्लम है आप हट जाओ। फिर एजाज कहते हैं,’आपकी भाड़े की सोच है’ तो पलटवार करते हुए जैस्मिन एजाज को कहती हैं,’आपका भाड़े का कैरेक्टर है।’ जैस्मिन फिर से कहती हैं,’ मैं नहीं डरती इनसे, इनका भाड़े का कैरेक्टर।’
जैस्मिन और एजाज के अलावा इस प्रोमो में राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक में भी जबरदस्त लड़ाई होती नजर आ रही है। फिनाले में पहुंचने के लिए बिग बॉस के घर में नाव टास्क शुरू होता है। इसके बाद घर के सभी सदस्य उस नाव में चढ़ जाते हैं पर रुबीना को जगह नहीं मिल पाती। फिर नाव की कुर्सी को लेकर राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक में जोरदार बहस हो जाती है।
BiggBoss14 promo Dec 3 2020 |BB14 promo 3 december | Bigg Boss 14 latest promo 3 december 2020https://t.co/En8gU71TUy
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 2, 2020
रुबीना राहुल से कहती हैं,’इतनी बेइज्जती हो गई उठ जा यार, खुद के मुंह से खुद की बेइज्जती करता है।’ तो जवाब देते हुए राहुल कहते हैं,’इतना घमंड,इतना गुरुर लाती कहां से हैं रुबीना दिलैक ?’प्रोमो के अंत में रुबीना दिलैक कह रही हैं,’आपको अपने चेहरे बचाने हैं तो एक कुर्सी कोई भी दे दे, नहीं बचाने हैं रंग दो।’
अली गोनी हो गए घर से बेघर: बिग बॉस सीजन 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाले अली गोनी बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। बिग बॉस ने अली और जैस्मिन में से किसी एक को आपसी सहमति से बेघर होने के लिए कहा था। इसके बाद अली गोनी बिग बॉस के घर से बाहर चले गए।