टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर रुबीना के ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज देखने को मिल जाते हैं। इतना ही नहीं रुबीना दिलैक अपने डांस वीडियोज भी अकसर फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है।
वहीं अभिनेत्री की पॉपुलरिटी ‘बिग बॉस-14’ की विनर बनने के बाद जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। रुबीना के पोस्ट शेयर करते ही वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। इसी बीच अब उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं।
रुबीना दिलैक ने अपनी ये फोटोज इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि रुबीना अपने दोस्तों के साथ पूल में मजे से एंजॉय कर रही हैं। रुबीना ने कुल 10 फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही है। वहीं फोटोज में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी हुई है।
अभिनेत्री की इन फोटोज को देख फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘आज ब्लू है पानी-पानी’, तो दूसरे फैन ने लिखा है ‘आप बहुत ही सुंदर और हॉट लग रही हैं रुबीना’। तो किसी ने उन्हें ब्यूटीफुल तो किसी ने गॉर्जियस कहा है।
रुबीना दिलैक के काम के बारे में बात करें तो उन्होंने टीवी शो ‘छोटी बहू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उन्होंने में राधिका का किरदार निभाया था। इसके बाद वो ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में सौम्या सिंह के का रोल करती नजर आई थीं। वहीं वो ‘बिग बॉस-14’ की विनर भी रह चुकी हैं। इसी के उन्होंने फिल्म ‘अर्ध’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा रुबीना दिलैक अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। दरअसल रुबीना टीवी शो ‘छोटी बहू’ के दौरान अविनाश सचदेव के साथ रिश्ते में थी। लेकिन उनके साथ ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका। इसके बाद कॉमन फ्रेंड के जरिए अभिनव शुक्ला से उनकी मुलकित हुई। दोनों एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे। गौरतलब एक फोटोशूट के दौरान दोनों में करीब आए और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया।