scorecardresearch

बिग बॉस-14 : जूली बनीं एक्ट्रेस राखी सावंत, घर के सभी सदस्यों को कर रही हैं भयभीत

कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में राखी सावंत एक डरावनी वेशभूषा में नजर आ रही हैं। प्रोमो की शुरुआत में राखी सावंत शीशे के सामने रोती हुई नजर आ रही हैं।

rakhi sawant, bigg boss
राखी सावंत अलग अंदाज में आईं नजर

कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के घर में नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो में घर की सदस्य राखी सावंत एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। कलर्स टीवी ने बिग बॉस के इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है,’घर में प्रवेश हुआ एक नई सदस्य का! आखिर कौन है जूली ?’

दरअसल कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए इस प्रोमो में घर की सदस्य राखी सावंत एक डरावनी वेशभूषा में नजर आ रही हैं। प्रोमो की शुरुआत में राखी सावंत शीशे के सामने रोती हुई नजर आ रही हैं। राखी सावंत अलग तरह की आवाज भी निकाल रही हैं। इसपर अर्शी खान राखी सावंत से कहती हैं,’राखी कैमरा है, क्या कर रही हो, पागल हो गई हो क्या ?’

इसके बाद घर की नई नवेली सदस्य सोनाली फोगाट राखी सावंत से कहती हैं,’रो क्यों रही हो तुम ?’ तो राखी सावंत कहती हैं,’ मैं नहीं रो रही हूं।’ आगे सोनाली फोगाट घर के सदस्यों से कहती हैं,’वो पता है एक ही तरफ देख रही थी। पलकें ही नहीं झपक रही थी, मैं तो देखकर डर गई थी बहुत ज्यादा।’ इसके बाद एजाज खान राखी सावंत से पूछ रहे हैं,’जूली जी आप यहीं की हैं ? तो राखी सावंत जवाब देते हुए कहती हैं,’ये मेरा घर है, तुम्हारे कोना के पास ही हूं मैं, जहां तुम सोते हो।’ प्रोमो में आगे एजाज अली गोनी से कहते हैं,’वो मेरी तरफ देख रही है रो रही है, मुझे डर लग रहा है।’

प्रोमो में राहुल महाजन कह रहे हैं,’हे प्रभु इस प्रेत आत्मा को यहां से निकाल दो।’ तो राखी सावंत कहती हैं,’तू चुप रह, निकाल दूंगी यहां से चुप रह।’ इसके बाद अर्शी खान कहती हैं,’राखी हो तुम, बताओ जल्दी इसी के साथ रहना है। प्रोमो में जैस्मिन राखी से कहती हैं,’जूली आप खुश हो ?’ तो राखी जूली बनकर कहती हैं,’ मैं 200 साल से खुश नहीं हूं और यह मेरी जगह है।’ प्रोमो में राखी सावंत के इस नाटक को देखकर स्पष्ट है कि बिग बॉस का यह एपिसोड बेहद दिलचस्प होने जा रहा है।

इसके अलावा एक अन्य प्रोमो में घर के सदस्य अर्शी खान कप्तानी के लिए विकास गुप्ता का समर्थन करती हुई नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिनों पहले विकास गुप्ता और अर्शी खान में जबरदस्त लड़ाई हुई थी। वहीं घर के कुछ सदस्य उनसे सोच समझकर फैसला लेने को कह रहे हैं।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-12-2020 at 16:13 IST
अपडेट