Bigg Boss 12: जानिए कब और कहां देख सकते हैं सलमान खान का शो
Bigg Boss 12: यदि आपके घर पर टीवी नहीं है या फिर आप यात्रा पर हैं और बिग बॉस देखने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि बिग बॉस शो कलर्स चैनल के अलावा जिओ टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा।

बिग बॉस का नया सीज़न शुरू होने में कुछ ही देर रह गई है। बिग बॉस सीज़न 12 कई मायनों में खास है। सलमान खान के इस शो का फोकस इस बार जोड़ियों पर होगा। इसके अलावा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार आम जनता को यह पॉवर मिला है कि वे जिस कंटेस्टेंट्स को शो में देखना चाहते हैं उसे वोट कर सकते हैं। इसके अलावा शो में एक नया कॉन्सैप्ट भी है जिसे विचित्र जोड़ी का नाम दिया गया है। खास बात ये है कि बिग बॉस हर साल मुंबई के लोनावला में लॉन्च होता था लेकिन इस बार मेकर्स ने बदलाव करते हुए शो को गोवा में लॉन्च किया था। यदि आप शो को कहां और कब देखें यह सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं शो देखने के विकल्प-
कलर्स टीवी पर आप आज रात 9 बजे से शो को लाइव देख सकते हैं। बीते सीजन में शो को वीक डेज में रात 10.30 बजे से प्रसारित किया जाता था और केवल स्पेशल वीकेंड ( वीकेंड का वॉर) पर रात 9 बजे से प्रसारित होता था। हालांकि इस बार चैनल ने शो की टाइमिंग में बदलाव किया है। इस बार बिग बॉस हर सोमवार से रविवार रात 9 बजे से ही प्रसारित होगा। दरअसल शो के समय में बदलाव करने की वजह यह है कि चैनल को फिर टीवी शो रूप: मर्द का नया स्वरूप, बेपनाह और सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे शोज की टाइमिंग बदलनी पड़ती।
Bigg Boss 12 Premiere, 16th September 2018 LIVE: Full list of Contestants
यदि आपके घर पर टीवी नहीं है या फिर आप यात्रा पर हैं और बिग बॉस देखने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि बिग बॉस शो कलर्स चैनल के अलावा जिओ टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा आप कलर्स चैनल के आधिकारिक वूट ऐप भी बिग बॉस देख सकते हैं। हालांकि ऐप में आपको अगली सुबह शो का रिपीट टेलीकास्ट ही दिखाया जाएगा। बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन 12‘ का 16 सितंबर को प्रीमियर होना है।
Bigg boss 12: इस थीम में सजा नजर आएगा बिग बॉस का घर, देखिए ये शानदार तस्वीरें