BIGG BOSS 12: बिग बॉस 12 में घरवालों के बीच बहस और तकरार अक्सर देखने को मिलती है लेकिन जसलीन मथारु अपने डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीतने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। जसलीन ऐसी कंटेस्टेंट्स में से एक हैं जो सीरियस माहौल को भी अपनी अदाओं से नरम कर देती हैं। जसलीन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। दर्शकों को जसलीन के डांस मूव्स इतने पसंद आ रहे हैं कि वह वीडियो को देखने के बाद शेयर किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।
दीवाली के मौके पर जसलीन ने बिग बॉस के घर पर भी डांसिंग लीडर का रोल अदा कर चुकी हैं। वहीं अब अनूप जलोटा के शो से बाहर होने के बाद अकेली रह गईं जसलीन का डांस इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जसलीन के इस वीडियो को उनके फैन क्लब के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है।
https://www.instagram.com/p/BqoS8FLg0yV/
वीडियो में देख सकते हैं कि स्काई ब्लू कलर के सूट में जसलीन अपनी कमर लचकाती हुईं नजर आ रही हैं। जसलीन का साथ बिग बॉस कंटेस्टेंट सुरभि राणा देते हुए नजर आ रही हैं। डांस करने के अलावा जसलीन गाना भी गा रही हैं। बता दें कि जसलीन मथारु ने सिंगिंग अनूप जलोटा से सीखी है।
https://www.instagram.com/p/Bqmvo_qlajk/
गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में जसलीन मथारु ने भजन सम्राट अनूप जलोटा के संग एंट्री ली थी। हालांकि अनूप जलोटा के शो से बाहर होने के बाद वह अकेले रह गई हैं। हालांकि जसलीन अपनी सूझबूझ और समझदारी से गेम में आगे बढ़ रही हैं।
