Bigg Boss 12 20th December Updates: बिग बॉस इंटरव्यू में इमोशनल हुए श्रीसंत, करणवीर से मांगी क्रिकेटर ने माफी
Bigg Boss 12 20th December Updates: एक कॉलर ने कहा कि दीपिका और रोमिल को हग करना चाहिए। इस पर दीपिका ने साफ मना कर दिया लेकिन उन्होंने थोड़ी देर बाद दीपिका ने रोमिल को हग किया। इसके बाद दीपक और सोमी बीबी रेडियो इंटरव्यू के लिए पहुंचे।

Bigg Boss 12 20th December Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में बीबी रेडियो में रोमिल और दीपिका पहुंची और कनिष्का ने उनका इंटरव्यू लिया। घर में दीपिका और रोमिल का इंटरव्यू चल रहा है वही घरवाले आपस में बात कर रहे हैं। दीपिका और रोमिल से बीबी रेडियो की होस्ट कनिष्का सवाल पूछ रही हैं वहीं कई कॉलर्स भी दीपिका और रोमिल से सवाल पूछ रहे हैं। इस दौरान एक कॉलर ने कहा कि दीपिका और रोमिल को हग करना चाहिए। इस पर दीपिका ने साफ मना कर दिया लेकिन उन्होंने थोड़ी देर बाद दीपिका ने रोमिल को हग किया। इसके बाद दीपक और सोमी बीबी रेडियो इंटरव्यू के लिए पहुंचे। दोनों ने बिग बॉस में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की।
दीपिका ने इस दौरान कहा कि वे रोमिल को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं वही रोमिल ने कहा कि अगर वे सिर्फ श्रीसंत के साथ नहीं होती तो शायद वे दीपिका के दोस्त हो सकते थे। दोनों ने अपनी बिग बॉस के घर में अपनी दावेदारी के बारे में बात की। इसके बाद बीबी रेडियो में सोमी और दीपक पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता है। इसके अलावा सोमी ने कहा कि उनका रोमिल के साथ भी दोस्ती का ही रिश्ता है। एक कॉलर ने कहा कि दीपक और सोमी साथ में बेहद अच्छे लगते हैं वही सोमी ने कहा कि दीपक बेहद केयरिंग हैं और जब भी मैं बीमार होती हूं तो मैं दीपक को ही ढूंढती हूं लेकिन ये सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित है। इसके अलावा दीपक ने भी कहा कि सोमी बेहद केयरिंग हैं। एक कॉलर ने दीपक को कहा कि वे बिहार में हलवाई का काम करते हैं और दीपक की शादी होने पर वे उनके लिए कई पकवान भेजेंगे। दीपक इन कॉलर की बात सुन कर बेहद खुश हो गए और बोले कि मैं अपनी बहन की शादी की कार्ड आपके लिए ज़रूर भिजवाऊंगा।
श्रीसंत और करणवीर ने बताया कि उनके बीच चीज़ें बेहतर से बदतर आखिर क्यों होती चली गई। करणवीर और श्रीसंत के बीच एक कॉलर की बात के दौरान काफी बहस हो गई। करणवीर ने टेबल पर इस दौरान अपना हाथ भी पटका। करणवीर ने कहा कि श्रीसंत ऐसा ही करते हैं और वे गलती होने का बावजूद काफी बदतमीजी करते हैं। इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर बातें कहीं। बीबी रेडियो में बातचीत करने के बाद श्रीसंत इमोशनल हो गए और अपनी पुरानी ज़िंदगी को याद कर वे रोने लगे वही दीपिका उन्हें चुप कराने की कोशिश करती हैं। श्रीसंत इसके बाद अपने आपको संभालते हैं और करणवीर से जाकर माफी मांगते हैं। वे कहते हैं कि अगर उन्होंने करणवीर के पिता के बारे में या उनके परिवार के बारे में कुछ कहा तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं।
Highlights
करणवीर ने कहा कि श्रीसंत एक स्ट्रॉन्ग प्रतियोगी हैं और दीपिका उनकी आड़ में फीकी पड़ जा रही है। कॉलर ने करणवीर के स्टायल की भी सराहना की।
करणवीर और श्रीसंत के बीच एक कॉलर की बात के दौरान काफी बहस हो गई। करणवीर ने टेबल पर इस दौरान अपना हाथ भी पटका।
श्रीसंत और करणवीर ने बताया कि उनके बीच चीज़ें बेहतर से बदतर आखिर क्यों होती चली गई।
दीपक इन कॉलर की बात सुन कर बेहद खुश हो गए और बोले कि मैं अपनी बहन की शादी का कार्ड आपके लिए ज़रूर भिजवाऊंगा।
एक कॉलर ने कहा कि दीपक और सोमी साथ में बेहद अच्छे लगते हैं वही सोमी ने कहा कि दीपक बेहद केयरिंग हैं और जब भी मैं बीमार होती हूं तो मैं दीपक को ही ढूंढती हूं। इसके अलावा दीपक ने भी कहा कि सोमी बेहद केयरिंग हैं।
सोमी और दीपक ने कहा कि हम दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता है। इसके अलावा सोमी ने कहा कि उनका रोमिल के साथ भी दोस्ती का ही रिश्ता है।
बीबी रेडियो में रोमिल और दीपिका पहुंची और कनिष्का ने उनका इंटरव्यू लिया। दोनों ने बिग बॉस में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की। दीपिका ने इस दौरान कहा कि वे रोमिल को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं ।