जल्द ही बिग बॉस सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। सीजन के अंतिम दौर में एजाज खान, अभिनव शुक्ला के बाद अब रुबीना दिलैक और जैस्मिन भी टॉप 4 में पहुंच गई हैं। वहीं पिछले सीजनों में घर के सदस्य रह चुके हैं विकास गुप्ता, मनवीर, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह, अर्शी खान घर के अंदर एंट्री ले चुके हैं।
कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें विकास गुप्ता और अर्शी खान लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कलर्स टीवी ने बिगबॉस का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’क्या अपने सीक्रेट टास्क को सीक्रेट रखने के लिए विकास गुप्ता भिड़ गए अर्शी खान से ?’ प्रोमो में अर्शी खान कह रही हैं,’विकास थोड़ा जल्दी से आओ और मैश करो पटेटो(आलू) ? इसपर विकास गुप्ता कहते हैं,’जिस स्पीड से मैं करता हूं उससे ही करूंगा। इसपर अर्शी खान कहती हैं ,’धीरे-धीरे मत करो ?’
विकास गुप्ता जवाब देते हुए कहते हैं,’मेरे पीछे मत लग। बना लूंगा अकेले ब्रेकफास्ट।’ अर्शी खान कहती हैं,’हां तो बनाओ,तुम्हें तो पूरा राशन खत्म करना है ?’विकास और अर्शी की बातचीत में एजाज बीच में आ जाते हैं और कहते हैं,’ ऐसा क्यों बोल रहे हैं सब लोग कि आप यहां राशन खत्म करने आए हैं ?’ एजाज की बात पर अर्शी खान कहती हैं,’लिखकर रख लो आप लोग, ये कुछ ना कुछ टास्क कर रहा है। नश-नश से वाकिफ हूं इस बंदे की। रात में आकर इन लोगों को नींद में से उठा रहे हो ना, ये टास्क होगा तुम्हारा।’ अर्शी खान एजाज से कहती हैं,’हर चीज पर नजर रखिए आप।’अर्शी के इतना कहने पर विकास बोलते हैं,’तुमसे ज्यादा दोगला इंसान मैंने देखा ही नहीं है।’
इसके बाद गुस्साकर अर्शी कहती हैं,’तुम मास्टरमाइंड नहीं हो यहां पर।’इतने में दोनों में हाथापाई होने लगती है और एजाज बीच-बचाव के लिए आ जाते हैं।विकास गुप्ता का पक्ष लेने पर अर्शी खान जैस्मिन से भी लड़ने लगती हैं।अर्शी खान जाते हुए कहती हैं,’बेटा तूने टच क्यों किया पड़ता तेरे मुंह पर तमाचा।’
प्रोमो में आगे दिख रहा है अर्शी विकास से कह रही हैं,’ये अपनी अकल है ना दिमाग में रख, दूर रहा कर।’ जवाब देते हो विकास गुप्ता कहते हैं,’ तुम आती हो पास मैं नहीं आता तुम्हारे पास।’ इसके बाद अर्शी खान किचन का एक आइटम लेकर कहती है,’ये फेक कर मार दूंगी तेरे मुंह पर।’