बिगबॉस 14 में पुराने खिलाड़ियों की एंट्री के बाद से घर में एक बार फिर से लड़ाईयां बढ़ गई हैं। बिग बॉस का घर हर दिन अपने रंग बदल रहा है। घर में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। कैप्टेंसी टास्क के दौरान राहुल वैद्य और एजाज खान में जबरदस्त लड़ाई हो गई। कलर्स टीवी ने कैप्टेंसी टास्क का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’डक पार्क में आज हुई राहुल वैद्य और एजाज के बीच लड़ाई।’
प्रोमो की शुरुआत में राहुल वैद्य एजाज खान से कह रहे हैं,’कैन यू प्लीज माइंड योर बिजनेस ( क्या आप अपना काम कर सकते हैं)।’ जवाब देते हुए एजाज खान कहते हैं,’माइंडिंग माय बिजनेस ब्रदर (अपना ही काम कर रहा हूं भाई)। मैं समझ सकता हूं कितना नॉनसेंसिकल दिमाग है तुम्हारा।’
इसके बाद राहुल और एजाज खान में जुबानी जंग तेज हो जाती है। राहुल एजाज को बोलते हैं,’मेरी गैर -हाजिरी में तेरी मर्दानगी बहुत कूट-कूट कर बाहर आ रही थी ना, देखा मैंने। औरों पर मर्दानगी निकाल रहा था ना तू, मर्दानगी ना मर्दों पर निकाल।’ इसपर एजाज खान कहते हैं,’तू भाग कर गया…’ एजाज को जवाब देते हुए राहुल आगे कहते हैं,’तेरी असलियत दिखाने आया हूं याद रख, बहुत खुशी है तेरे को.. तू बहुत घटिया आदमी है एजाज खान।’
इसके बाद एजाज खान आगे कहते हैं,’ मैंने तेरे को हाथ लगाया!’ तो राहुल वैद्य जवाब देते हुए कहते हैं,’मेरे भाई मैं तो चाहता हूं तू हाथ लगाए, तेरी सब बताऊंगा मां कसम। एजाज खान अगर इस बार तूने हाथ लगाया ना.. किसको बोल रहा है तू क्या करेगा।’ इसके बाद राहुल वैद्य ऊपर से पार्क में खड़े एजाज को लात मारने लग जाते हैं तो अर्शी खान उन्हें रोकने लगती हैं।
बिग बॉस ने एक और प्रोमो शेयर किया है जिसमें घर के सदस्य राहुल महाजन डियर पार्क में रुबीना और जैस्मिन के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। अर्शी राहुल महाजन से कहती हैं,’ राहुल महाजन नाच कर दिखाओ ?’ तो राहुल महाजन डियर पार्क में डांस करते हुए सबको हंसाने लग जाते हैं। राहुल महाजन की अतरंगी शरारतों से घर के सदस्य हंसते हुए लोट-पोट हो जाते हैं।