scorecardresearch

Bholaa: पायरेसी का शिकार हुई ‘भोला’ – अजय देवगन, तब्बू की फिल्म फ्री में ऑनलाइन उपलब्ध

Bholaa Leaked Online: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ ऑनलाइन लीक हो गई है।

Bholaa ,Ajay Devgan
अजय देवगन फिल्म भोला (फोटो-ट्विटर- Ajay Devgn )

Bholaa leaked online: मेकर्स कितनी भी मेहनत कर लें और दर्शकों से कितना भी अनुरोध कर लें, हर फिल्म रिलीज वाले दिन ही लीक हो जाती है और ऑनलाइन फ्री में डाउनलोड करने और स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध हो जाती है। अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला’ की रिलीज से एक दिन पहले ही फैंस से गुजारिश की थी कि पायरेसी को न कहें और थियेटर जाकर ही फिल्म देखें लेकिन अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ ऑनलाइन फ्री में स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध हो गई है। अजय देवगन के निर्देशन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म आज ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है।

Bholaa Full Movie in HD free download

फिल्म से जुड़े की-वर्ड्स सर्च करके मूवी को एचडी फॉर्मेट में ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। पायरेसी लंबे समय से बी-टाउन में एक मुद्दा बना हुआ है मगर लाख कोशिशों के बाद इसका समाधान नहीं मिल पाया है।

अजय देवगन की बतौर निर्देशक चौथी फिल्म है ‘भोला’

यू मी और हम, शिवाय और रनवे 34 के बाद भोला अजय देवगन के निर्देशन में बनी चौथी फिल्म है। फिल्म की तारीफ हो रही है और फिल्म के एक्शन-इमोशन सीक्वेंस की तारीफ हो रही है।

कैथी की रीमेक है ‘भोला’

अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ साउथ मूवी कैथी का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में कार्थी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को साउथ से काफी अलग रखने की कोशिश की गई है जिससे हिंदी ऑडियंस फिल्म से जुड़ सकें।

‘भोला’ में अजय देवगन के साथ तब्बू भी अहम रोल में हैं। फिल्म के वीएफएक्स और एक्शन सीक्वेंस पर खूब मेहनत की गई है। यह फिल्म 3डी में देखने के लिए उपलब्ध है।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-03-2023 at 14:31 IST
अपडेट