18 साल की उम्र में हो गई थी शादी, मुश्किल वक्त में साथ बेचा लिट्टी-चोखा; जानिये- अब क्या करती हैं खेसारी लाल की पत्नी
खेसारी लाल यादव की पत्नी ने मुश्किल दिनों में खेसारी के साथ मिलकर लिट्टी चोखा बेचा था। अब वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं और परिवार संभालती हैं। खेसारी लाल की बेटी...

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का फर्श से अर्श तक का सफ़र बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने दूध बेचने से लेकर लिट्टी चोखा बेचने तक का काम किया और आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनकी इस सफलता में उनकी पत्नी चंदा देवी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। संघर्ष के दिनों में चंदा ने खेसारी का हर परिस्थिति में साथ दिया था जिसका जिक्र खेसारी लाल ने कई बार किया है।
कम उम्र में हो गई थी खेसारी की शादी- खेसारी लाल यादव की शादी कम उम्र में हो गई थी और उस वक्त उनके पास जीवनयापन के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं थे। खेसारी लाल ने राइजिंग भोजपुरी नामक एक यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘2006 में ही मेरी शादी हो गई थी। उस समय मेरी उम्र भी बहुत कम थी। मुझे लगता है कि उस वक्त मैं 18-19 साल का था। शादी के बाद मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ गई। जब तक किसी चीज की कमी, तकलीफ़ नहीं होती है तब बच्चों को ज़्यादा बाते सुनने को नहीं मिलती है लेकिन जब गरीबी होती है तो उसमें सुनने को मिलता है।’
पत्नी ने साथ में बेचा था लिट्टी चोखा- खेसारी लाल बताते हैं कि शादी के एक साल बाद उनकी पत्नी भी उन्हें लिट्टी चोखा बेचने में मदद करने लगीं। उन्होंने बताया, ‘जिस तरह हर आदमी के मां – बाप बोलते हैं कि बीबी भी आ गई अब कमाकर कौन खिलाएगा। तो बहुत सारी चीजे मेरे ऊपर भी आती थी। मुझे लिट्टी चोखा बेचना पड़ा और एक साल बाद मेरी वाइफ भी दिल्ली गईं तो वो मेरे साथ लिट्टी चोखा बनाती थीं। पापा भी बनाते और हम सब मिलकर लिट्टी चोखा बेचते थे।’
क्या करतीं हैं खेसारी लाल यादव की पत्नी- खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा लाइमलाइट से दूर रहती हैं। लेकिन कभी कभी वो खेसारी लाल के साथ स्पॉट की जाती हैं। उनके बारे में जितनी जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार, वो हाउसवाइफ हैं। खेसारी लाल के दो बच्चे हैं जिनके नाम कृति यादव और ऋषभ यादव है।
फिल्म में नजर आ चुकीं हैं खेसारी लाल की बेटी कृति- खेसारी लाल को अपने परिवार से बेहद लगाव है। अपनी बेटी कृति को लेकर वो अक्सर बात करते हैं। कृति भोजपुरी स्क्रीन पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने अपने पापा खेसारी की फिल्म, ‘दुल्हिन गंगा पार के’ में काम किया था। फ़िल्म में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट चाइल्ड डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया गया था। फ़िल्म में वो खेसारी और काजल राघवानी की बेटी के किरदार में थीं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।