खेसारी लाल यादव ने किसानों का कुछ इस अंदाज़ में किया समर्थन- जाड़ा वाला रात रहे, मांग एकदम साफ रहे.. यूजर्स बोले, ठीक है!
भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव किसानों का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि किसानों से सरकार तभी बात करे जब वो तीनों कानून वापस ले लेगी, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

किसान आंदोलन को एंटरटेनमेंट जगत से भी खूब समर्थन देखने को मिला है। पंजाब से संबंध रखने वाले गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने किसानों का जमकर समर्थन किया और इसी बीच कंगना रनौत से भी उनका ट्विटर वार देखने को मिला। भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने भी कल ट्वीट कर कंगना पर निशाना साधा और किसानों का समर्थन किया। खेसारी लाल ने अब एक और ट्वीट के माध्यम से ठंड में खुले आसमान के नीचे सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति अपना समर्थन जताया है।
उन्होंने अपने फेमस भोजपुरी गाने, ‘ठीक है’ के अंदाज़ में यह ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘जाड़ा वाला रात रहे, मांग एकदम साफ़ रहे। कानून वापिस लेके ही सरकार अब बात करे… ठीक है?’ (जाड़ें वाली रात थी, मांग एकदम साफ़ थी, कानून वापस लेकर ही सरकार अब बात करे)। उनके इस ट्वीट पर कुछ लोग उनके गाने के अंदाज़ में ही जवाब दे रहे हैं तो कुछ कानून समर्थक लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। शहजादा शाही ने खेसारी को जवाब दिया, ‘ठीक है।’
राकेश शाह नामक यूज़र लिखते हैं, ‘आपने भी यूपी और बिहार को गाना सुनाकर खूब लूटा है।’ विनोद चौधरी लिखते हैं, ‘तुम भी लालू जी की भाषा बोलने लगे। बिहार की जनता जरा खेसारी लाल के बारे में भी तो सोचो, जब इनके पास पैसे नहीं थे तब यह ठीक थे।’
जाड़ा वाला रात रहे, मांग एकदम साफ़ रहे
कानून वापिस लेके ही सरकार अब बात करे…ठीक है? #FarmersProtest
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) December 5, 2020
पिंटू कुमार ने खेसारी लाल को जवाब दिया, ‘किसानों की परेशानी को दूर किया जा सकता है। जिनको नए कानूनों से दिक्कत है, उनका कुछ नहीं किया जा सकता। जो सिर्फ इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं कि मोदी उन्हें पसंद नहीं हैं। जायज़ मांगो का समर्थन है लेकिन 4 राउंड की वार्ता के बाद जो रवैया दिख रहा है, यह किसान आंदोलन नहीं कुछ और जान पड़ता है।’
विवेक नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘खेसारी भैया आप अच्छे सिंगर हैं, आपकी इज्जत है, समाज और देश में। इन सब फेरे में मत पड़िए नहीं तो जैसे बॉलीवुड बॉयकॉट हो रहा है, वैसे आपका भी हो जाएगा। और हां, ये बिल तो अब वापस नहीं होगा। ठीक है!’ सुधीर कुमार लिखते हैं, ‘श्रीमान जी, हमने आपको बनाया है और हम हो आपको बिगाड़ेंगे। सुशांत सिंह राजपूत के वक्त आपके मुंह से एक शब्द नहीं निकला और अब हीरो बनने का प्रयास कर रहे हैं।’