मुझे बॉलीवुड में एंट्री की ज़रूरत नहीं- पवन सिंह ने बॉलीवुड कंपोजर के साथ बनाया गाना तो बोले खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड में एंट्री की जरूरत नहीं है बल्कि वो तो पवन सिंह से पहले ही बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं। पवन सिंह के बॉलीवुड कंपोजर सलीम सुलेमान के साथ काम करने पर उनका कहना है कि....

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में यह पहली बार है जब किसी बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर ने भोजपुरी गाने को कंपोज किया है। पवन सिंह के मोस्ट अवेटेड होली गीत, ‘बबूनी तेरे रंग में’ को बॉलीवुड कंपोजर सलीम सुलेमान ने बनाया है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री में बॉलीवुड के लोगों के काम की काफी चर्चा भी हो रही है। इसी चर्चा पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव से पूछा गया कि बॉलीवुड के साथ मिलकर पवन सिंह काम कर रहे हैं, उनकी एंट्री बॉलीवुड में कब होगी। इस सवाल पर खेसारी लाल यादव का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड में एंट्री की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि बहुत पहले ही वो बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं।
खेसारी लाल यादव ने आज तक से बातचीत में कहा कि बिग बॉस और कपिल शर्मा शो के जरिए वो बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं। उन्होंने बताया, ‘मुझे बॉलीवुड में एंट्री की जरुरत ही नहीं है। बॉलीवुड में मैं बिग बॉस से एंट्री कर चुका था। कपिल जी के शो से भी कहीं न कहीं मेरी एंट्री बहुत पहले हो चुकी है। उनकी (पवन सिंह) की बाद में हुई है।’
खेसारी लाल का कहना है कि भोजपुरी में बॉलीवुड के लोगों का आकर काम करना, इसे प्रोमोट करना भोजपुरी के लिए सही है। उन्होंने आगे बताया, ‘भोजपुरी में ही मैं इतना बिजी हूं की मेरे पास वक्त नहीं है। हमारे लिए वो मुश्किल हो जाता है क्योंकि 30 से 35 ऐसी कंपनियां है जो खेसारी को प्यार देने के लिए खड़ी है तो मैं किसी का दिल नहीं तोड़ता।’
बहरहाल, सलीम सुलेमान के साथ मिलकर बनाए गए पवन सिंह के गाने को लोग खूब प्यार दे रहे हैं और यूट्यूब पर ये गाना ट्रेंड भी कर रहा है। इस संगीतकार जोड़ी के सलीम मर्चेंट भी पवन सिंह के साथ काम करके बहुत खुश हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने पवन सिंह के साथ मुलाकात का किस्सा शेयर किया, ‘पवन सिंह मेरे अच्छे दोस्त हैं और हमारी प्लानिंग थी कि उनके साथ मिलकर एक गाना बनाएं। जनवरी में उनसे मेरी मुलाकात हुई थी। उसके बाद खूब मिले और उनसे बातचीत हुई और फिर तय कर लिया कि इस बार होली हमारे साथ करेंगे।’
इस गाने की एक खास बात ये भी है कि पवन सिंह के साथ गाने में एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने काम किया है। त्रिधा चौधरी वहीं एक्ट्रेस हैं जो वेब सीरीज ‘आश्रम’ में नजर आईं थीं।