Behind the Scenes: द कपिल शर्मा शो के सेट से रानी चटर्जी का वायरल हुआ वीडियो, खेसारी लाल संग ऐसे कर रहीं डांस प्रेक्टिस
अभिनेत्री रानी चटर्जी कपिल शर्मा शो में साल 2019 में अप्रैल की महीने में पहुंची हुई थीं। रानी चटर्जी के अलावा द कपिल शर्मा शो में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव भी बतौर गेस्ट नजर आए थे।

रानी चटर्जी (Rani CHatterjee) भोजपुरी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। रानी जितनी अच्छी कलाकार हैं उतनी ही अच्छी डांसर भी हैं। इस बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह मशहूर अभिनेता सिंगर खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोनी टीवी के मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा के सेट का है।
बता दें वायरल हो रहा वीडियो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के सेट के बिहाइंड द सीन का है। जिसका मूल एपिसोड साल 2019 में प्रसारित हुआ था। इस वीडियो में रानी चटर्जी द कपिल शर्मा शो के लिए काफी तैयारियां करती नजर आ रही हैं। वीडियो क्लिप में रानी चटर्जी भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ डांस रिहर्सल कर रही हैं। रानी सेट के एक दरवाजे से निकलती हैं और खेसारी लाल के गाने ‘ठीक है’ पर उनके साथ कदम ताल करती हैं। इस वीडयो में दोनों स्टार को कोरियोग्राफर गाने पर कैसे परफॉर्म करना है, सीखा रही है।
गौरतलब है कि अभिनेत्री रानी चटर्जी कपिल शर्मा शो में साल 2019 में अप्रैल की महीने में पहुंची हुई थीं। जहां पर कपिल शर्मा की टीम के साथ खूब सारी मस्ती की थीं। रानी चटर्जी के अलावा द कपिल शर्मा शो में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव भी बतौर गेस्ट पहुंचे हुए थे। देखें वीडियो-
कॉमेडी शो के इस एपिसोड में ऑडियंस के रूप में मुंबई के ऑटो चालक और टेक्सी चालकों को भी बुलाया गया था। तब यूपी- बिहार के ऑडियंस की डिमांड पर निरहुआ और खेसारी ने अपने कुछ हिट गाने भी गाए। इन गानों पर ऑडियंस ने भी सेट पर चढ़कर भोजपुरी स्टार्स संग खूब डांस किया था।