‘यहां फुकाओगे तो डायरेक्ट जाओगे स्वर्ग’- मंच पर रवि किशन की बात सुन ठहाके मार हंस पड़े CM योगी
गोरखपुर से सांसद रवि किशन अपने संबोधन में कहते हैं, 'ये जो करोड़ों रुपया फूंका गया है, सोचिये यहां पर आपकी मृत्यु होगी तो डायरेक्ट आप स्वर्ग पहुंचेंगे, यहां जब आप जलाए जाओगे कितना आनंद आएगा यहां जलने में...।' उनकी इस बात पर सीएम योगी खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के राप्ती नदी पर बने घाट का लोकार्पण करने पहुंचे थे। वहीं भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता रवि किशन भी समारोह में पहुंचे। इस समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रवि किशन हल्के-फुल्के अंदाज में मज़ाक करते नजर आते हैं। उनकी चुटीले तंज पर सीएम योगी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
गोरखपुर से सांसद रवि किशन अपने संबोधन में कहते हैं, ‘ये जो करोड़ों रुपया फूंका गया है, सोचिये यहां पर आपकी मृत्यु होगी तो डायरेक्ट आप स्वर्ग पहुंचेंगे, यहां जब आप जलाए जाओगे कितना आनंद आएगा यहां जलने में…।’ उनकी इस बात पर सीएम योगी खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं।
दरअसल, जब रवि किशन लोगों को संबोधित कर रहे थे उस वक्त मंच पर उनका कलाकार वाला रूप भी देखने को मिला। उन्होंने राप्ती नदी पर इलेक्ट्रिक घाट बनाने को लेकर सीएम योगी और यूपी सरकार की तारीफ भी की और अपने चीर-परिचित अंदाज में चुटकी भी ली। रवि किशन का यह अंदाज देख सीएम खिल-खिलाकर हंस पड़े। (स्पाइडरमैन-3 में रवि किशन ने किया था ये काम, जानिए गोरखपुर से बीजेपी सांसद ने की है कितनी पढ़ाई)
रवि किशन ने कहा- इलेक्ट्रिक है तो फुकाई में टाइम भी नहीं लगेगा। डायरेक्ट जल जाओगे, हर हर महादेव स्वर्ग जाओगे। लेकिन स्वर्ग वही जाएगा जो सवेरे यहीं पैखना नहीं करेगा। ये जो करोड़ों रुपए फूंका गया है, इन्हें कुछ नहीं चाहिए, जैसे हमारे प्रधानमंत्री वैसे हमारे योगी जी।
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम राप्ती नदी के तट पर तीन भव्य घाटों का लोकार्पण किया। इसका निर्माण 60.54 लाख रुपये से होगा।