Bheed Review: अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ रिलीज हो गई है। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ट्विटर पर इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अनुभव सिन्हा के काम को बहुत पसंद किया है। उन्होंने राजकुमार राव के किरदार और एक्टिंग को भी जमकर सराहा। ये फिल्म साल 2020 में भारत में लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने गांव, परिवार लौटने के लिए मजबूर हुए लोगों की कहानी है। इस फिल्म की तुलना फिल्म क्रिटिक द्वारा बहुत अधिक पसंद की गई फिल्म ‘मकबूल’ से की जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के रिव्यू को जानने के लिए पढ़ते रहें ये खबर…
Bheed Moview Review
सुभाष के झा ने फिल्म को मास्टरपीस बताया है और 5 स्टार दिए।
सैम नाम के यूजर ने लिखा कि फिल्म के ट्रेलर से लेकर मार्केटिंग तक, सभी बेकार है और फिल्म भी बेकार ही जाने वाली है।
विनोद कापड़ी ने उस वक्त को याद किया, जिसपर ये फिल्म बनाई गई है।
पत्रकार अजीत अंजुम ने फिल्म की खूब तारीफ की है।
हंसल मेहता ने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ करते हुए 'मकबूल' से तुलना की है।
अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ को पहले दिन काफी पसंद किया जा रहा है।