ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजिदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से ईशान खट्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में एक शहर के स्लम एरिया में कुछ नौजवानों की मस्ती और उनकी आंखों में सपने नजर आते हैं। यह फिल्म कुछ खास और अलग है। ट्रेलर देखते वक्त यकीनन आपको फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर के कुछ दृश्य बेशक याद आ सकते हैं। अपनी इस फिल्म के जरिए माजिद हॉलीवुड डायरेक्टर डैनी बॉयल को तगड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म में ईशान आमिर के किरदार में हैं। वहीं उनकी बहन तारा का किरदार मालविका मोहनन निभा रही हैं। मस्त मौला भाई अपनी जिंदगी को खुलके जीता है। लेकिन अचानक कुछ चीजों में फंस जाता है। इस बीच पुलिस आमिर को जगह-जगह ढूंढते हैं। बहन तारा अपने भाई को बचाने की कोशिश करती हैं लेकिन इस बीच तारा को ही जेल की सलाकों के पीछे धकेल दिया जाता है। माजिद मजिदी इससे पहले भी ऐसे ही सब्जेक्ट पर काम कर चुके हैं।

यह फिल्म कहीं कहीं साल 1997 में आई फिल्म ‘चिल्ड्रन ऑफ हेवेन’ जैसी लगती है। अपनी पहली फिल्म के जरिए ईशान एक गहरी छाप छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस मालविका भी अपने बेहतरीन अभिनय से सामने वाले को इंप्रेस करती दिख रही हैं। फिल्म सिनेमेटोग्राफिक दृष्टि से काफी संपूर्ण है। बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है। इस फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक है जो हमेशा की तरह कानों में पड़ते ही मंत्रमुग्ध कर देता है।