Batla House Movie Review, Box Office Collection: ‘बटला हाउस’ को मिला सेलेब्स का साथ, पब्लिक का ऐसा रहा फिल्म को लेकर रिस्पॉन्स
Batla House Movie Review, Box Office Collection Day 1: फिल्म में जॉन अब्राहम ने पुलिस ऑफिसर का रोल अदा किया है। फिल्म को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं, यही कारण है कि फिल्म को मॉर्निंग शोज को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Batla House Movie Review, Box Office Collection: 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बटला हाउस’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। बॉक्स ऑफिस पर ‘बटला हाउस’ को टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ भी है। जहां सलमान खान अपनी फिल्मों को ईद, आमिर खान की फिल्में क्रिसमस पर रिलीज होती हैं तो वहीं इन दोनों स्टार्स की फिल्मों की टक्कर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होती है। फिल्म में जॉन अब्राहम ने पुलिस ऑफिसर का रोल अदा किया है। फिल्म को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं, यही कारण है कि फिल्म को मॉर्निंग शोज को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 13-14 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर सकती है।
एक्शन-थ्रिलर से भरपूर ‘बटला हाउस’ फिल्म की कहानी 19 सितंबर 2008 को हुए रियल लाइफ एनकाउंटर पर आधारित है। निखिल आडवाणी की फिल्म ‘बटला हाउस’ में जॉन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, मनीष चौधरी और प्रकाश राज भी अहम रोल अदा कर रहे हैं। ट्रेड पंडितों ने भी जॉन की फिल्म को 5 में से 4.5 स्टार्स तक दिए हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच होने वाली जंग काफी दिलचस्प रहेगी।
Highlights
होस्ट मिनी माथुर ने लिखा- मैं अपने दोस्त निखिल आडवाणी, जॉन अब्राहम और मोनीषा आडवाणी को बटला हाउस की रिलीज पर बधाई देती हूं। सभी को सिनेमाघर जाकर फिल्म को देखें।
कुणाल कपूर ने लिखा- फिल्म बटला हाउस के बारे में शानदार बातों को सुना। अब फिल्म को देखने का इंतजार नहीं होता। पूरी टीम को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने कहा, मुझे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वह तो रितेश शाह थे जो जामिया और पॉलिटिक्स से ताल्लुक रखते हैं। वह ही मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए और कहा कि उन्होंने करीब 2 साल तक इस पर रिसर्च की है। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कहा कि मुझे और भी चीजें जाननी हैं जो इस स्क्रिप्ट में नहीं जोड़ी गई हैं। मैं सहमत नहीं हुआ। मुझे लग रहा था कि कोई दूसरी कहानी भी है। मैं सबकुछ पढ़ना चाहता था, जब जानकारों से मैंने सुना और पढ़ा तो मुझे लगा कि फिल्म में दो पक्षों पर होगी और संभवत तीन भी।
जॉन अब्राहम के फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- फिल्म 100 करोड़ कमाएगी, जॉन ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है और फिल्म में उनके डायलॉग डिलीवरी भी शानदार है। फिल्म देखना बनता है।
ट्रेड पंडित विकास मोहन ने लिखा- बटला हाउस एक रेयर फिल्म है। फिल्म व्यवसायिक होते हुए भी धमाका करती है। पुलिस टीम निखिल आडवाणी, मोनीष आडवाणी और जॉन अब्राहम ने बहुत अच्छा किया है। मृणाल ने भी कमाल किया है। मेरी फेवरेट नोरा फतेही हैं।
डायरेक्टर मिलाप ने लिखा- हां मैं पश्चपात कर रहा हूं। जॉन अब्राहम, निखिल आडवाणी और भूषण कुमार ने मेरा करियर बनाया। बटला हाउस फिल्म को उनके डायरेक्टर ने EXTRAORDINARY बनाया है। फिल्म में जॉन ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है।
एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबाय ने अपने रिव्यू में लिखा- जॉन अब्राहम की परफॉर्मेंस प्रभावित करती है और आप कुछ दिलचस्प पाते हैं। सही तरीके से आपने रोल निभाया है और सही शॉट भी लिए गए हैं। मृणाल ठाकुर में भी ठहराव है। फिल्म में 3.5 स्टार्स दिए गए हैं।
फिल्म क्रिटिक सिद्धार्थ कानन लिखते हैं- ऐसी फिल्म जो आपको गर्व महसूस कराती है। एक्शन और थ्रिलर को एकदम ठीक जगह बिठाया गया है। बटला हाउस की टीम ने फिल्म को साहस से बनाया है। फिल्म को 5 स्टार्स सिद्धार्थ ने दिए हैं।