बाहुबली 2 का फर्स्ट लुक जारी, 8 पैक्स के साथ नजर आए जख्मी प्रभास
baahubali 2 first look: बाहुबली 2 का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, प्रभास इस बार पहले से कहीं ज्यादा इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं।

बाहुबली 2 फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शनिवार (22 अक्टूबर) को रिलीज कर दिया गया। इसे 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में और फिल्म के लीड एक्टर प्रभास के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले रिलीज किया गया है। फिल्म का पोस्टर काफी दमदार है। जिसमें प्रभास एक हाथ में भारी भरकम चेन और दूसरे हाथ में तलवार लिए खड़े नजर आ रहे है्ं। काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे प्रभास के गले में एक हेवी लॉकेट है और शरीर पर कई सारे जख्म हैं। पर्सनैलिटी की बात करें तो इस बार प्रभास पहले से कहीं ज्यादा मस्कुलर लुक में नजर आ रहे हैं। प्रभास की तस्वीर के पीछे फिल्म के पिछले पार्ट की भी झलक है। जिसमें सर पर मुकुट पहने बाहुबली की तस्वीर आकाश में चमकती बिजली के साथ बनती नजर आ रही है।
गौरतलब है कि हैदराबाद में फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग की गई थी। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में पूरी हो जाएगी और फिर लोगों को बाहुबली के सीक्वल के लिए बहुत इंतजार नहीं करना होगा। फिल्म के पहले पार्ट का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया और इसके सेकेंड पार्ट के ट्रेलर के भी उतना ही दमदार होने की उम्मीद की जा रही है। बाहुबली ने भारत सहित विदेश में काफी धूम मचाई थी। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी कई मूवीज के रिकोर्ड्स तोड़े थे। आर्ट डायरेक्टर साबू सायरिल ने बाहुबली-2 के लिए नया साम्राज्य खड़ा किया है। बाहुबली-2 के लिए बन रहे नए साम्राज्य की कुछ तस्वीरें भी हाल ही में सामने आई थीं। बाहुबली-2 का नया सेट बनाने के लिए करीब 300 से 500 वर्कर्स लगे थे।
वीडियो:बॉक्स-ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’
बाहुबली के पहले पार्ट में जब कटप्पा बाहुबली को खत्म कर देता है। तो फैन्स इस बात को हजम नहीं कर पा रहे थे कि आखिर बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा? फिल्म के इस एंड की चर्चा अभी तक होती रहती है। इतना ही नहीं इस पर कई जोक्स भी बनते रहते हैं। लोगों को इस बात की वजह जानने की एक्साइटमेंट है। अगर आप भी कटप्पा के बहुबली को मारने से परेशान हैं तो रिलैक्स करिए। जी हां क्योंकि जल्द ही इसका पता चलने वाला है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? बाहुबली के दूसरे पार्ट की रिलीज के साथ इसके रहस्य से पर्दा उठने वाला है।

Read Also:‘बाहुबली 2’ के लिए नया सेट बनाने में लगे हैं 500 आर्टिस्ट, सामने आईं सेट की PHOTOS
Read Also:ओह…तो इसलिए बाहुबली-2 का इंतजार कर रहें इस फिल्म के फैन्स